राजीब बनर्जी: दोमजूर विधानसभा सीट से विधायक. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC सरकार में वन मंत्री थे. 22 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा था. पिछले काफी वक्त से राजीब, पार्टी से नाराज थे. 5 दिसंबर को एक रैली में उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो BJP में शामिल हो सकते हैं.

राजीब बनर्जी का ये फोटो उनके फेसबुक पेज से लिया गया है.
बैशाली डालमिया: बल्ली विधानसभा सीट से विधायक. BCCI के अध्यक्ष रहे जगमोहन डालमिया की बेटी हैं. भ्रष्टाचार समेत अन्य कुछ मुद्दों को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए थे. इसके बाद TMC ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर निकाल दिया था. बैशाली ने 2016 में ही राजनीति में प्रवेश किया था और चुनाव जीत कर विधायक बनी थीं. उन्होंने प्रशांत किशोर की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए थे.

बैशाली ने ये फोटो अपने फेसबुक पर शेयर की है.
प्रबीर घोषाल: उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक. हाल ही में वो ममता की रैली में शामिल नहीं हुए और फिर पार्टी की बैठक से भी नदारद रहे. उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी का एक वर्ग उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने दे रहा है. उन्होंने कहा था कि आतंरिक मतभेदों के कारण ही पार्टी को लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे नहीं मिले.

प्रबीर घोषाल काफी वक्त से पार्टी से नाराज थे. फोटो- फेसबुक
रुद्रनील घोष: बंगाली सिनेमा का बड़ा नाम हैं. अभिनेता और पटकथा लेखक हैं. TMC के नेता थे. पार्टी से नाराज चल रहे थे. BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से उनकी मुलाकात खबरों में रही थी. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी सही काम करना चाहती हैं लेकिन लोकल नेता उनकी बात नहीं मानते. ममता ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने BJP का दामन थाम ही लिया.

रुद्रनील घोष का ये फोटो उनके फेसबुक पेज से लिया गया है.
रथिन चक्रवर्ती: हावड़ा के पूर्व मेयर. प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के चिकित्सा सलाहकार हैं. उन्होंने TMC से इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी में काम करना मुश्किल हो गया था. पार्टी में सम्मान नहीं मिलता तो ऐसा कदम उठाना पड़ता है. पार्टी से मेरा मोहभंग हो गया था.

रथिन चक्रवर्ती एक मशहूर डॉक्टर है. फोटो- आजतक
राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले TMC के कई बडे़ नेताओं को BJP अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही है, जो चुनाव में अहम फैक्टर साबित हो सकता है. इससे पहले सुवेंदु अधिकारी जैसे बड़े TMC नेता भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं.



















.webp)




