
गांजा पियक्कड़ कोचिंग सेंटर की फीस 6 हजार
अल्फा बीटा गामा तो स्कूलों में रगड़ के पढ़ा. अब गांजा पीने की ट्रेनिंग लेनी है. फीस लेकर इस स्कूल की तरफ भागो
Advertisement

Image: AP
हर चीज का सलीका होता है. चाहे वो हुनर गांजा पीने का हो. ऐसा नहीं है कि किसी फुंकनी में धर के तम्बाकू खींच दिए. सलीका सिखाते हैं एक मास्साब. हुन्नरबाज गंजेड़ी. अपना हुनर चेलों में ट्रांसफर करते हैं. लेकिन उसके लिए वसूलते हैं तगड़ी रकम. पूरे 100 डॉलर. यानी करीब 6 हजार रुपए. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में स्थित है ये गुरुकुल. जिसके प्रिंसिपल साब हैं रेयान. इस स्कूल का नाम है डी सी स्कूल ऑफ मैरी जेन. इसे अच्छे ढंग से चलाने और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए स्कूल की वेबसाइट भी है. रेयान का कहना है कि हम अपने स्टूडेंट्स को गांजे के रिस्क और फायदे बताते हैं. वो अपने साथ तीन लोग और ला सकते हैं सीमित ऑफर के तहत. उन सबको गांजा खींचने का वाजिब तरीका बताया जाता है. बताओ गांजा पीना सीखने के 6 हजार रुपये. इंडिया आ जाओ भाई. खैर ये सब लिखते हुए हम चौकन्ने रहे थे. पढ़ने में आप भी रहना. गांजा है बहुत खतरनाक चीज. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement