The Lallantop

'MCD, पुलिस वाले बहुत परेशान कर रहे हैं', दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल का रोते हुए वीडियो वायरल

लड़की का कहना है कि MCD अधिकारी उसे टारगेट कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल का वीडियो वायरल. (फोटो - सोशल मीडिया)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें एक लड़की रोते हुए वड़ा पाव बना रही हैं. रोते हुए वो अपने भाई से बात कर रही हैं. उसे बुला रही हैं. लड़की का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित बताया जा रहा है. हल्दीराम से नौकरी छोड़कर वो दिल्ली के सैनिक विहार में वड़ा पाव की स्टॉल चलाती हैं. वड़ा पाव गर्ल का दावा है कि अधिकारी उससे पैसे मांग रहे हैं. जबकि उन्होंने हाल ही में उन्हें 30-35 हज़ार रुपये दिए थे. वो अपने फोन में शिकायत कर रही हैं,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"यार भाई प्लीज़ आ जाओ. बहुत परेशान कर रहे हैं भाई.  MCD वाले, पुलिस वाले बहुत परेशान कर रहे हैं."

वीडियो में लड़की आसपास खड़े लोगों से भी बात कर रही है. उनसे पूछ रही है,

Advertisement

"आप लोग बताओ, अगर मैं कुछ ग़लत कर रही हूं. तो मैं बंद कर देती हूं. मैं कुछ ग़लत भी नहीं कर रही हूं. या तो पूरे दिल्ली-NCR का कार्ड बंद करा दो. मेरी लग रही है, क्या दिक्कत हो रही है."

वहीं इससे जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें लड़की एक शख़्स से बात कर रही है. इसमें वो बता रही है कि उसे MCD परेशान कर रही है. उससे पैसे मांगे जा रहे हैं. 35 हज़ार रुपये वन टाइम और 15 हज़ार रुपये हर महीने मांगे जा रहे हैं. उसका कहना है कि पुलिस वाले उससे कह रहे हैं कि 300 करोड़ रुपये की कोठी बनाओगी क्या मैडम. उसने कहा कि उसे ही टारगेट किया जा रहा है.

Advertisement

वीडियो में उसे रोते हुए देख लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग उससे सहानुभूति जता रहे हैं. तो कुछ लोग इसे सोशल मीडिया में लोगों का फुटेज पाने का तरीक़ा बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो विक्टिम कार्ड खेल रही हैं.

अभिषेक अबरोल नाम के एक यूज़र ने लिखा,

"अगर वो अच्छी कमाई कर रही हैं, तो फुटपाथ पर अतिक्रमण करने की बजाए एक दुकान लेने और उसका किराया देने में क्या दिक्कत है."

रमन नाम के एक यूज़र ने लिखा,

"बात पुरुष और महिला के बारे में नहीं है. बात एमसीडी के नियमों की है. असल में इस तरह के फूड स्टॉल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होते हैं. अगर इन फूड स्टॉल्स की मंजूरी है, तो दूसरों को कमर्शियल प्रॉपर्टी क्यों खरीदनी? फिर ऑथोरिटी से सभी लाइसेंस ले लें. बात कानून की है. इससे ऊपर कोई नहीं है."

इशा रावत नाम के एक यूज़र ने लिखा,

"कमेंट में सब उससे नफरत क्यों कर रहे हैं? होगा कुछ रिजन उसके रोने का. आप लोग उसके लिए इतने हेटफुल क्यों हो रहे हैं?."


तो वहीं कुछ लोग इसमें हाइजिन की बात ले आए. एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा,

"किसी ने ध्यान नहीं दिया, ग्लव्स कहां है?"

तो एक और यूज़र ने हाइजिन पर कहा,

"आंसू पोछते हुए वड़ा पाव बनाना अनहाइजेनिक नहीं है?."

 

वीडियो: 'कन्हैया मेरा छोटा भइया', जानें बंपर वायरल वीडियो की पूरी कहानी

Advertisement