The Lallantop
Logo

UPSC CSE 2022 में दिल्ली की इस कोचिंग ने कर दिया कमाल, सफलता के पीछे का राज क्या?

जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी UPSC की तैयारी कराती है. SC/ST कैटेगरी, महिला और अल्पसंख्यक कैटेगरी के कैंडिडेट यहां के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

UPSC CSE 2022 का रिजल्ट आ गया है. टॉप 5 रैंक में से 4 लड़कियों ने हासिल किए हैं. टॉपर रही हैं इशिता किशोर (Ishita Kishore). वहीं दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरथी और चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा हैं. पिछली बार यानी UPSC CSE 2021 के सिविल सर्विसेज एग्जाम में श्रुति शर्मा ने टॉप किया था. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) से सिविल सर्विसेज की कोचिंग की थी. इस बार जामिया की इस कोचिंग एकेडमी से 23 स्टूडेंट ने UPSC का एग्जाम क्लियर किया है. देखें वीडियो.