The Lallantop

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का कोरोना से निधन

'तेरा यार हूं मैं' की शूटिंग के दौरान हुई थी तबीयत खराब.

Advertisement
post-main-image
पिछले 10 दिनों से गंभीर हालत में थी. फोटो - इंस्टाग्राम
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का आज सुबह देहांत हो गया. महज 34 साल की उम्र में. शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी और फौरन उन्हें मुंबई के एस. आर. वी. हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. जहां वो कोरोना पॉज़िटिव पाई गई. जिसके बाद उनकी तबीयत और भी गिरती चली गई. हाई ब्लड प्रेशर पेशंट होने की वजह से हालात में सुधार नहीं आ रहा था.
उन्हे 26 नवंबर को अस्पताल लाया गया था. तब उनकी मां ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा था,
दिव्या की हेल्थ की खबर मिलते ही मेरा बेटा और मैं फौरन मुंबई आ गए. उनकी हालत बेहद गंभीर है और अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
दिव्या की बिगड़ती हालत से परिवार वाले चिंतित थे. जिसके बाद उन्हे मुंबई के मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेवन हिल्स में एडमिट किया गया. यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. एडमिट होने से पहले दिव्या शूटिंग कर रही थी. कॉमेडी सीरियल 'तेरा यार हूं मैं' की. शशि-सुमित प्रोडक्शन हाउस इसे बना रहा है. दिव्या की इस कंडीशन में उन्होंने भी आगे आकर आर्थिक मदद की थी.
न्यूज़ आने के बाद टीवी इंडस्ट्री के उनके साथियों ने भी शोक जताया. सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर दिव्या को याद करते हुए एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा,
जब कोई किसी के साथ नहीं होता था, तो बस तू ही होती थी. तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. मैं जानती हूं ज़िंदगी तुम्हारे लिए बहुत मुश्किल थी. तेरी लाइफ में बहुत दर्द था. पर आज मैं जानती हूं कि तू एक बेहतर जगह पर है. सारे दुख, दर्द, तकलीफ, और झूठ से दूर. मैं तुझे मिस करूंगी. तू भी जानती थी कि मैं तेरी परवाह करती थी. बड़ी तू थी, पर बच्ची भी तू ही थी. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.

दिव्या की साथी कलाकार शिल्पा शिरोड़कर ने भी दिव्या के साथ एक फोटो साझा की. अपने इंस्टाग्राम पर वे लिखती हैं, "आज मेरा दिल टूट गया है. रेस्ट इन पीस दिव्या." 


दिव्या की पर्सनल लाइफ में भी उथल-पुथल मची हुई थी. जिसकी वजह से वे स्ट्रेस में थी. उनकी मां ने दिव्या की टूटी शादी को इसका कारण बताया. दिव्या की शादी पिछले साल दिसम्बर में हुई थी. उनके पति गगन भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि, कुछ महीनों बाद किसी अनबन की वजह से वे अलग रहने लगे थे.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा दिव्या ने 'संस्कार', 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे', 'विष' और 'संवारे सबको प्रीतो' जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement