इस राज्य में चल रही चीज़ों का असर सिनेमा बिज़नेस पर इतना पड़ रहा है कि कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई है. और वो भी छोटी-मोटी नहीं स्टार्स की फिल्में. इसमें आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'सड़क 2' और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवानी की विक्रम बत्रा बायोपिक 'शेरशाह' जैसी फिल्में शामिल हैं. इन राजनीतिक फैसलों की वजह से कश्मीर में लॉक डाउन है. धारा 144 लगा दी गई है. यानी एक जगह चार से ज़्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. सरकार ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. ऐसे टाइम में किसी फिल्म की शूटिंग करने की इजाज़त मिलने की तो संभावना ही नहीं है. ऊपर से फिल्म के मेकर्स ने सुरक्षा के मद्देनज़र भी कुछ दिन इन इलाकों में शूटिंग करने से बचेंगे.

'सड़क 2' की अनाउंसमेंट के दौरान पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, संजय दत्त और महेश भट्ट.
'शेरशाह' की शूटिंग मई में ही शुरू हो चुकी है. लेकिन इस दौरान टीम ने चंडीगढ़ और पालमपुर जैसे इलाकों में शूट किया था. अगले शेड्यूल में कश्मीर और लद्दाख जैसे इलाकों में इस फिल्म की शूटिंग होनी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि विक्रम बत्रा की कहानी कारगिल में ही घटती और खत्म होती है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम का किरदार निभाएंगे और उनकी लीडिंग लेडी होंगी कियारा आडवानी. इस फिल्म की शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई. यानी तारीख नहीं बताई गई कि दोबारा शूटिंग शुरू कब से होगी.

फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग से पहले तैयारी करते सिद्धार्थ मल्होत्रा.
'सड़क 2' से महेश भट्ट फिल्म डायरेक्शन में वापसी करने जा रहे हैं. वो अपनी फिल्म का एक ज़रूरी हिस्सा कश्मीर में शूट करना चाहते थे. इस सीन में संजय दत्त का किरदार एक साधु से मिलने कश्मीर आता है. फिल्म में उस साधु का रोल कर रहे हैं मकरंद देशपांडे (स्वदेस). फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नज़र आएंगे.

फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और आलिया भट्ट.
मीडिया से बात करते हुए कश्मीर के एक लाइन प्रोड्यूसर मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि इन धाराओं के हटने से उनके काम पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है. लाइन प्रोड्यूसर यानी वो आदमी, जो किसी खास इलाके में लोकल लेवल पर शूटिंग से जुड़ी हर चीज में मदद करता है. कई बार लोकल एक्टर्स की कास्टिंग में भी. अब्दुल्लाह ने बताया कि अभी-अभी वेंकटेश (तेलुगू फिल्म स्टार) की 'वेंकी मामा' नाम की फिल्म की शूटिंग पहलगाम और सोनमर्ग में खत्म हुई है.
फिल्मों के नाम बताए बिना अब्दुल्लाह ने बताया कि आने वाले दिनों में 2-3 बॉलीवुड फिल्में और एक बिग बजट तेलुगू फिल्म की शूटिंग यहां होनी थीं. लेकिन अब कश्मीर का माहौल बहुत डिस्टर्ब हो गया है. 'मनमर्ज़ियां' और 'रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ)', जैसी फिल्मों से जुड़े रह चुके अब्दुल्लाह बताते हैं कि इसी काम से उनकी रोज़ी-रोटी चलती थी. लेकिन अब परिस्थितियों के सामान्य होने के बाद ही उनका काम दोबारा से शुरू हो पाएगा. पिछले कुछ दिनों में 'उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'कलंक', 'ट्यूबलाइट', 'फितूर', 'हैदर', 'बजरंगी भाइजान' और 'जब तक है जान' जैसे फिल्में जम्मू और कश्मीर में ही शूट की गई हैं.
वीडियो देखें: आर्टिकल 370, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन बिल और लद्दाख के केंद्रशासित राज्य बनने की पूरी कहानी



















.webp)



