
किसे FOOL बना रहे हो रितिक रोशन?
मीडिया जिन लड़कियों के साथ मेरा नाम जोड़ रही है उनसे तो अच्छा मैं पोप के साथ अफेयर कर लूं. रितिक के इस ट्वीट के बाद उनको नोटिस मिला. अब जो कहानी वो बनाए हैं कि उनकी क्यूटता पर मुग्ध हो जाओ.

ये न्यूज पढ़ कर रितिक के फैन उनके दिमाग के फैन हो जाएंगे. उनके दुश्मन खौरिया जाएंगे. रितिक वैसे तो कंट्रोवर्सी से दूर रहते थे. लेकिन का करें जब कंट्रोवर्सी खुद कुंडली में घुस जाए. हाल बुरा है. कंगना के साथ वाला पुराना रिश्ता अब तकलीफ दे रहा है. ब्लेम गेम शुरू है. कंगना ने कहा कि रितिक ने मुझे 'सिली एक्स' कहा है. उसके बाद रितिक का ये ट्वीट आया.
इसके बाद नई मुसीबत खड़ी हो गई. क्रिस्चियन कम्युनिटी की तरफ से मुकदमा हो गया. भावनाओं को ठेस पहुंचाने का. अब्राहम मथाई ने नोटिस थमाया. ये साहब पहले स्टेट माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन रह चुके हैं. लेकिन वल्लाह. रितिक के वकील बड़े कापटेनी हैं. पोप शब्द पर खेल गए. कहा कि रितिक का पोप माने वो क्रिस्चियन वाले पोप नहीं थे. इस पोप का मतलब पोप मछली. अब बताओ. कोर्ट इसका कुछ भी करे. लेकिन रितिक और उनके वकीलों की खपच खोपड़ी की दाद देनी पड़ेगी.
