बियॉन्से संग घागरा-चोली पहन फूल क्यों उड़ा रही हैं सोनम?
बियॉन्से और सोनम कपूर का कोल्ड प्ले वाला वीडियो आ गया है. देख लो मितरों..
Advertisement

फोटो - thelallantop
अंग्रेजी रॉक बैंड कोल्डप्ले के नए गाने A Head Full of Dreams का वीडियो रिलीज हो गया है. अपनी सोनम कपूर भी वीडियो में बिंदिया टीका, घागरा चोली और नाक में नथ पहने नजर आ रही हैं. सोनम इसमें 'म्यूज' यानी इंस्पायर करने वाली औरत का रोल प्ले कर रही हैं. वीडियो में मशहूर सिंगर बियॉन्से भी हैं, जिन्होंने गाने में बैंड के साथ गाया भी है. गाने के लिए सोनम को सजाने का काम किया है उनकी बहन रिया ने, हां वही, जो अक्सर उनकी स्टाइलिंग किया करती हैं. इससे पहले सोनम ने मुंबई मिरर को बताया, "मुझे कोल्डप्ले का म्यूजिक बहुत पसंद है. जैसे दुनिया में सभी कोल्डप्ले को पसंद करते हैं. इस वीडियो में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. वीडियो का कॉन्सेप्ट बढ़िया है और काम करते हुए मुझे मजा आया." वीडियो के डायरेक्टर है बेन मोर. और शूटिंग मुंबई के गोल्फा देवी मंदिर और वसई फोर्ट में हुई है. लगता है कोल्डप्ले को हो गया है इंडिया से प्यार. पिछली जुलाई में आए थे तो दिल्ली के हौज खास के एक पब में मौज में परफॉर्म कर गए थे. फिर अक्टूबर में अपने गाने Hym For The Weekend का म्यूजिक वीडियो भी मुंबई में शूट किया. और अब आ गई सोनम कपूर के संग वाला वीडियो. ये लो पूरा वीडियो देखो. मौज लो. https://www.youtube.com/watch?v=YykjpeuMNEk&feature=youtu.be&app=desktop
Advertisement
Advertisement
Advertisement