The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पराग अग्रवाल और अपने रिश्ते को लेकर श्रेया घोषाल का यह जवाब आपका दिल जीत लेगा!

विनम्रता के साथ किसी को फटकार कैसे लगाई जाती है, यह श्रेया घोषाल से सीखा जा सकता है

post-main-image
ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल के कुछ पुराने ट्वीट वायरल हुए हैं (फोटो: आजतक)
श्रेया घोषाल, बॉलीवुड की मशहूर सिंगर. बीते दो दिनों से काफी चर्चा में हैं. उन्हें लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने पराग अग्रवाल को अपना नया CEO बनाने की घोषणा की. इसके बाद से ही लोग ट्विटर पर श्रेया घोषाल के पीछे पड़ गए. इन लोगों ने श्रेया और पराग के एक दशक पुराने ट्वीट्स निकालकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. पराग अग्रवाल और श्रेया घोषाल बचपन के दोस्त हैं. यह बात करीब दस साल पहले ट्विटर पर श्रेया ने बताई थी. लेकिन इसके बाद भी उनके और पराग के पुराने ट्वीटस निकालकर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. पराग अग्रवाल का एक ट्वीट जो उन्होंने 30 मई 2011 को किया था, इसमें वे श्रेया घोषाल के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखते हैं, “श्रेया घोषाल लंबी ड्राइव पर तू हमेशा याद आती है…और क्या चल रहा है?” करीब 10 पहले किए गए अन्य ट्वीट में पराग ने लिखा है, “श्रेया घोषाल बेहतरीन DP. क्या हाल चाल हैं?” पराग अग्रवाल के ये ट्वीट उनके CEO बनने के बाद वायरल होने लगे. लोग इसे लेकर उन्हें 'चीप हरकत वाला इंसान' बताने लगे. कुछ लोग उनके लिए कह रहे हैं ‘मेन विल बी मेन.’ यानी मर्द तो मर्द ही रहेंगे, चाहें कुछ भी बन जाएं. कुछ ने पराग के लिए कहा, ‘ट्विटर का नया CEO देसी सिंप है’. यानी वो लड़का जो एकतरफ़ा प्यार में आहें भरता है. श्रेया घोषाल ने ट्रोल्स को दिया जवाब पराग अग्रवाल के पुराने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल हो रहीं श्रेया घोषाल को आखिरकार जवाब देने आने ही पड़ा. मंगलवार 30 नवंबर की रात को उन्होंने इस पूरे मामले पर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लोगों को बेहद विनम्रता से समझाया भी और फटकारा भी. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,
"अरे यार तुम लोग कितने बचपन के ट्वीट्स निकाल रहे हो. ट्विटर तब लॉन्च ही हुआ था. 10 साल पहले हम बच्चे थे. दोस्त एक-दूसरे को ट्वीट नहीं करते क्या? क्या टाइम पास चल रहा है ये."
श्रेया के जवाब की लोग कर रहे हैं तारीफ श्रेया घोषाल के इस ट्वीट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. ज्यादातर ट्वीटर यूजर उनके उनके पक्ष में खड़े दिखे. निखिल नाम के एक यूजर ने लिखा है, "इधर ट्विटर पर टाइम पास ही होता है, आप सीरियसली न लें इसको." श्रेया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमोघ लिखते हैं, "(लोगों के लिए) कितनी शर्म की बात है कि उन्हें (श्रेया घोषाल को) स्पष्टीकरण देना पड़ा! लोग वास्तव में नहीं जानते कि उन्हें कब रुकना है." एक अन्य यूजर ने श्रेया के जवाब की तारीफ करते हुए लिखा,
"कितनी अच्छी तरह से संभाला, (आपने) कोई अनुचित मुद्दा बनाए बिना ही सही भावना से ट्रोलिंग को हल्के में लिया. इसी वजह से हम श्रेया घोषाल की तारीफ करते हैं."