'चमन' टेररिस्ट का अड्डा, सिक्योरिटी फोर्सेज ने फोड़ डाला
फेसबुक पर बकैती पेल रहा था, पहले उसके चमचे को भी धरा था, अब उसका अड्डा उड़ाया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
त्राल के गोलशनपोरा में सेना जंगल में घुसी और एक आतंकी के ठिकाने की ऐसी-तैसी कर आई. गोला बारूद भी पकड़ाया है. आतंकी जानते हो कौन. बुरहान वानी. बुरहान वानी वही त्राल वाला चमन. दसवीं की परीक्षा देने के बजाय आतंकी बन गया घर छोड़ के. अभी एक दिन फेसबुक पर वीडियो डाल पुलिस और फौज को धमका रहा था. टेररिस्ट ने बनाया वीडियो, हम पुलिस वालों को नहीं मारते, हमें मजबूर किया जाता है. कुछ रोज पहले उसके एक साथी को भी धरा था, अब उसका अड्डा उड़ाया है . https://twitter.com/ANI_news/status/742570183311560708
Advertisement
Advertisement
Advertisement