The Lallantop

CBI के समन के बाद सत्यपाल मलिक गिरफ्तार? थाने के अंदर से क्या बताया

सत्यपाल मलिक ने लल्लनटॉप को क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
सत्यपाल मलिक

सोशल मीडिया पर सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी की खबरें चल रही हैं. बताया जा रहा है कि सत्यपाल मलिक को दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल ही पूर्व गवर्नर को CBI ने पूछताछ के लिए समन दिया था. और आज उनकी गिरफ्तारी की खबर चलने लगीं. लेकिन इन खबरों में सच्चाई नहीं है. दी लल्लनटॉप ने सत्यपाल मलिक से इस बारे में बात की. उन्होंने ने कहा-

Advertisement

मैंने खुद गिरफ्तारी दी है. आज खाप पंचायत वाले मेरे घर आने वाले थे. वो मुझे अपना समर्थन देने आने वाले थे. लोग ज्यादा थे और घर पर जगह कम. इसलिए मैंने घर के बाहर टेंट लगवा दिया था. लेकिन पुलिसवाले आकर रोक-टोक करने लगे. आपत्ति जताने लगे. इसलिए मैंने खुद ही गिरफ्तारी दे दी. 

इससे पहले सत्यपाल मलिक को 21 अप्रैल को CBI ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था. दरअसल हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर ने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे. इसी इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल रहने के दौरान उन्हें दो फाइल की मंजूरी के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी.

Advertisement

दी लल्लनटॉप से सत्यपाल मलिक ने इसकी पुष्टि की. मलिक ने बताया कि रिलायंस इंश्योरेंस मामले में कुछ "स्पष्टीकरण" के लिए CBI ने उनसे पूछताछ करेगी. इसके लिए 28 अप्रैल को CBI की टीम 28 अप्रैल को उनके घर आएगी. दी लल्लनटॉप से बातचीत करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा,

“ये समन नहीं है. मैंने जो इंश्योरेंस (स्कीम) कैंसिल की थी, उसमें वे लोग कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं. मुझे बताया गया था कि इसमें 300 करोड़ रुपये का मामला शामिल था. मुझे नहीं पता कि इसमें कौन शामिल था. मैंने कह दिया था ये पैसे नहीं चाहिए, इसे कैंसिल करो.”

अक्टूबर 2021 में सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत ऑफर की गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें एक फाइल RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक) के नेता से जुड़ी थी. मलिक के आरोपों के बाद CBI ने दो मामले दर्ज किए थे. इस साल अप्रैल में 14 जगहों पर तलाशी भी ली थी. CBI ने अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (RGIC) और चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPPPL) के अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

Advertisement

वीडियो: नेतानगरी: पुलवामा पर सत्यपाल मलिक के आरोप पर कश्मीर के पत्रकार ने असल कहानी बता दी

Advertisement