The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ये कौन 'वली' हैं जो रूस के कई सैनिकों को ढेर कर चुके हैं?

इस जंग से पहले 'वली' आईएस के खिलाफ भी लड़ चुके हैं.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (साभार- इंडिया टुडे)
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia- Ukraine War) के बीच एक सैनिक की काफी चर्चा हो रही है. ये सैनिक एक कैनेडियन स्नाइपर है. नाम है 'वली'. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की अपील पर दुनिया के 52 देशों के हजारों वॉलंटियर्स इस युद्ध में उनके पक्ष में लड़ रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं वली, जो अब तक रूस के कम से कम आधा दर्जन सैनिकों को शूट कर चुके हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्टों में उनकी क्षमता इससे ज्यादा बताई गई है.

कौन हैं वली?

स्नाइपर्स ऐसे सैनिक या शूटिंग एक्सपर्ट होते हैं जो बहुत दूर से लक्ष्य को गोली से ठोक सकते हैं. आपने एक्शन मूवीज़ में स्नाइपर्स देखे होंगे, जो बंदूक में लगे लेंस से लंबी दूरी का निशाना लेकर अपने दुश्मन का काम तमाम कर देते हैं. वली ऐसे ही स्नाइपर हैं. वो अपने कुछ साथियों सहित इस जंग में शामिल हुए हैं. उन्हें अव्वल दर्जे का स्नाइपर बताया जा रहा है. ब्रिटिश अखबार डेली एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक़ ‘वली’ कनाडा की रॉयल कैनेडियन फ़ोर्स की 22वीं रेजिमेंट का हिस्सा रहे हैं. स्नाइपर बंदूक से दुश्मन की जान लेने में माहिर वली एक दिन में 40 किलिंग्स कर सकते हैं. अखबार ने बताया है कि वली अपने एक साथी के कहने पर यूक्रेन की तरफ़ से लड़ाई में शामिल हुए हैं. हाल ही में कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन CBC News से हुई बातचीत में वली ने कहा था कि वो मानवीय कारणों से यूक्रेन के साथ खड़े हो रहे हैं. जंग में शामिल होने से पहले वली बतौर कंप्यूटर प्रोग्रामर नौकरी कर रहे थे. डेली एक्सप्रेस की डिजिटल वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक उन्होंने CBC न्यूज़ को बताया,
'एक हफ्ते पहले तक मैं प्रोग्रामिंग का काम कर रहा था. और अब मेरे हाथों में लोगों को मारने के लिए एंटी टैंक मिसाइल्स हैं. अब यही मेरी सच्चाई है.’
वली ने आगे कहा,
‘मुझे पता है कि ये खतरनाक है, लेकिन जब मैं यूक्रेन में तबाही की तस्वीरें देखता हूं, तो जो लोग वहां खतरे में हैं, पीड़ित हैं, उनको देखकर मेरे दिमाग में मेरे बेटे की तस्वीर आ जाती है. मैं उन लोगों की मदद करना चाहता हूं जो सिर्फ इसलिए बमबारी झेल रहे हैं क्योंकि वो यूरोपियन बनना चाहते हैं न कि रशियन. बस इतनी सी बात है.’
40 साल के वली का असली नाम 'वली' नहीं है. बताया गया है कि ये नाम उन्हें अफ़गानों ने दिया है. वो 2009 से 2011 के बीच अफ़गानिस्तान के कंधार में भी विद्रोहियों के खिलाफ़ जंग में हिस्सा ले चुके हैं. उसी दौरान उन्हें 'वली' नाम मिला. वली की शादी हो चुकी है. एक बेटा भी है. दोनों को छोड़ वो रूस के खिलाफ जंग के मैदान में उतर गए हैं. वली कैनेडियन फोर्सेज की तरफ़ से इस्लामिक स्टेट के खिलाफ़ भी लड़ाई लड़ चुके हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा दूरी से सफल स्नाइपर हमला करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस हमले में वली ने अपनी मैकमिलन टैक-50 (McMillan Tac-50) राइफल से साढ़े तीन किलोमीटर दूर एक IS लड़ाके को मार गिराया था. ये 2015 की बात है. तब वली इराक के मोसुल शहर में तैनात थे. एक अच्छा स्नाइपर एक दिन में 7 से 10 किलिंग्स कर सकता है. लेकिन वली अगर अच्छी फॉर्म में हों तो एक ही दिन में दुश्मन के 40 लड़ाकों को मार गिरा सकते हैं. इसीलिए वली को अव्वल दर्जे का स्नाइपर माना जाता है. ख़बरों के मुताबिक़ बीती 4 मार्च को यूक्रेन पहुंचने के बाद से वली अब तक 6 रूसी लड़ाकों को मार चुके हैं.