The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ओमिक्रॉन का आंकड़ा 400 के पार, कई राज्यों में लगे प्रतिबंध

केंद्र सरकार ऐसे दस राज्यों में टीम भेजेगी, जहां कोविड वैक्सीनेशन धीमा है.

post-main-image
भारत में लगतार बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के केस. तस्वीर- आजतक
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का आंकड़ा 400 के पार हो गया है. अब तक देश में ओमिक्रॉन के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. हाल ही में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. इंडिया टुडे से जुड़ी मिलन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है.  सरकार ने ऐसे 10 राज्यों की लिस्ट बनाई है जहां कोविड टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है. स्वस्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब ऐसे राज्यों में केद्र की ओर से टीम भेजी जाएगी. क्योंकि इन राज्यों में न सिर्फ टीकाकरण की चाल थीमी है बल्कि यहां कोरोना के केस भी ज्यादा हैं. केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में टीम भेजी जाएगी. लगातार बढ़ रहे केस ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है, जिसने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां सबसे ज्यादा 108 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 79 केस मिल चुके हैं. अन्य राज्यों की स्थिति भी इस मामले में बहुत अच्छी नहीं है. ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों में दस्तक दे चुका है. महाराष्ट्र- 108 दिल्ली- 79 गुजरात- 43 तेलांगना- 38 केरल- 37 तमिलनाडु- 34 कर्नाटक- 31 राजस्थान- 22 हरियाणा- 4 ओडिशा- 4 आंध्र प्रदेश- 4 जम्मू-कश्मीर- 3 पश्चिम बंगाल- 3 उत्तरप्रदेश- 2 चंडीगढ़- 1 लद्दाख- 1 उत्तराखंड- 1 इन राज्यों में लगीं पाबंदियां बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश, हरियाणा ने नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार नाईट कर्फ्यू लगाने को लेकर आदेश जारी कर चुकी है. यूपी और हरियाणा में शादी समारोह में 200 लोगों से अधिक के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए विशेष ध्यान रखा जा रहा है. महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC ने मुंबई में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा राज्य में जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ ही खुल पाएंगे. गुजरात:   गुजरात के 8 शहरों में नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे की जगह रात 01 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. नया नियम आज से अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर शहरों में लागू हो गया है. हरियाणा: राज्य में शनिवार से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू  लगा दिया गया है. 1 जनवरी से वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और अनाज मंडियों के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. यूपी: योगी सरकार ने क्रिसमस यानी 25 दिसंबर की आधी रात से नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य के सभी शहरों में नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया जाएगा. इस बीच देश में कोविड के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. शुक्रवार को देश में कुल 7189 नए मामले दर्ज किए गए. कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 47 लाख 79 हजार 815 पहुंच गया है. वहीं अब तक कुल 4,41,00 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.