The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जानिए, उड़ान भरने के बाद बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के साथ कब क्या हुआ?

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ये जानकारी दी है

post-main-image
फाइल फोटो: आजतक
देश के पहले CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में इस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है. आइये 8 पॉइंट्स में जानते हैं कि रक्षामंत्री ने क्या कहा.. 1- CDS जनरल बिपिन रावत शेड्यूल्ड विजिट पर थे. वह वेलिंग्टन स्थित डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. 2- हेलिकॉप्टर 11 बजकर 48 मिनट पर सुलूर से टेक ऑफ हुआ. इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था. 3- सुलूर एयर ट्रैफिक कंट्रोल का 12 बजकर 08 मिनट पर हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया. 4- स्थानीय लोगों ने देखा कि हेलिकॉप्टर में आग लगी हुई है, स्थानीय प्रशासन की तरफ से बचाव दल मौके पर पहुंचा. 5- सभी को वेलिंग्टन के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 14 लोगों में से 13 को मृत घोषित कर दिया. 6- हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंग्टन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनकी जान बचाने की कोशिशें जारी हैं. 7- सभी 13 लोगों के पार्थिव शरीर को इंडियन एयरफोर्स के विमान से आज दिल्ली लाया जाएगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सभी लोगों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. 8- इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यह जांच एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुआई में की जाएगी. मानवेंद्र सिंह इंडियन एयर फोर्स की ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और वे खुद भी एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं.