पंजाब में बेअदबी के आरोपी की गोली मारकर हत्या
2018 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का केस दर्ज हुआ था.
Advertisement

सांकेतिक फोटो
पंजाब (Punjab) के मुक्तसर जिले में बाइक सवार दो लोगों ने एक डेरा प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उस पर 2018 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी (Beadbi) का मामला दर्ज था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 40 साल के चरणदास भूदड़ गांव के रहने वाले थे. कई सालों से डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के अनुयायी थे. गांव में ही उनकी किराना की दुकान है. शुक्रवार, 3 दिसंबर की रात 8 बजे चरणदास अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ दुकान पर बैठे थे. बाइक सवार दो युवक दुकान के सामने आकर रुके. एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा. पीछे बैठा युवक दुकान के अंदर आया. चीनी और चाय पत्ती देने को कहा. जैसे ही चरणदास लिफाफे में चीनी डालने लगे, उसने अचानक गोली चला दी. गोली चरणदास के माथे में लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक भाग निकले. पीड़ित परिवार का कहना है कि गोली चलाने वाले युवक ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था. हालांकि वो उसे पहचान नहीं पाए, क्योंकि वारदात के वक्त पूरे गांव में बिजली नहीं थी. घरवाले चरणदास को लेकर गिद्दड़बाहा के अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. चरणदास पर 2018 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में थाना कोटभाई में केस दर्ज हुआ था, जो अभी विचाराधीन है. अप्रैल-2018 में एक पारिवारिक विवाद के चलते डेरा प्रेमी चरणदास नंगे सिर ही गांव के गुरुद्वारे पहुंच गए. कसम खाने के लिए नंगे सिर ही गुरु ग्रंथ साहिब को उठा लिया था. इसके बाद उनके खिलाफ बेअदबी का मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद एसएसपी सरबजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement