प्रियंका चोपड़ा ने सरकार से किसानों की बात सुनने को कहा. फोटो - ट्विटर
किसान आंदोलन को लेकर बहस का बाजार गर्म होता जा रहा है. सरकार से बातचीत हुई, पर कोई हल नहीं निकला. दोनों पक्षों में से कोई अपना रुख नरम करने को तैयार नहीं. पंजाब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी आगे आए. किसानों के पक्ष में अपनी आवाज उठाई. तभी से सवाल उठने लगे कि बॉलीवुड ने क्यूं मौन धारण किया है. क्यूं कोई बड़ा नाम आगे आकर कुछ नहीं बोल रहा. ऐसे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का बयान आया है. प्रियंका ने दिलजीत दोसांझ का ट्वीट शेयर कर अपनी बात कही. पहले बताते हैं दिलजीत का ये ट्वीट. उन्होंने लिखा था,
प्यार की बात हो रही है. कोई भी धर्म लड़ना नहीं सिखाता. हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई-जैनी-बौद्धि, सब एक दूसरे के भाई है. इसी कारण भारत दुनिया में सबसे अलग है. क्यूंकि यहां सब प्यार से रहते हैं. हर धर्म की इज्जत की जाती है.
किसान आंदोलन को धर्म की राजनीति से जोड़ा जा रहा था. इसी बात से खफा हो दिलजीत ने ये ट्वीट किया. जिसको शेयर कर प्रियंका ने लिखा,
हमारे किसान भारत में अन्न के सिपाही हैं. उनके डर को दूर करने की ज़रूरत है. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की ज़रूरत है. एक सम्पन्न लोकतंत्र के रूप में हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ये संकट जल्द हल हो.
गौरतलब बात ये कि प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत की को-स्टार रह चुकी हैं. दोनों मधुर भंडारकर की 'फैशन' में साथ काम किया था. जिन दिलजीत दोसांझ का ट्वीट प्रियंका ने शेयर किया, उनसे कंगना की हाल ही में जमकर लड़ाई हुई है. ऐसे में कंगना की प्रतिक्रिया क्या होगी, इस पर लोगों की नज़र रहेगी. पंजाब इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार्स बिना किसी हिचक के अपनी बात रख रहें हैं. इसी को लेकर पिछले हफ्ते कंगना रनौत और दिलजीत की ट्विटर पर जंग भी छिड़ी. कंगना के एक फेक ट्वीट की बदौलत दिलजीत ने उन्हे आड़े हाथों लिया. इसके बाद आलम ऐसा रहा कि दोनों बहस के अगले दिन तक ट्रेंड करते रहे. दिलजीत ने अपना सपोर्ट सिर्फ ट्विटर तक नहीं रखा. वे शनिवार को सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे, जहां किसान आंदोलन कर रहें हैं. ऐसा नहीं है कि प्रियंका इस मामले में अकेला नाम हैं. उनके अलावा हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और नाम किसानों के हक में बोल रहे हैं. तापसी पन्नू, सोनू सूद, रितेश देशमुख, कपिल शर्मा, स्वरा भास्कर, वीर दास इन्ही में से कुछ नाम हैं.