Modi Oath Ceremony Live: असम से राज्यसभा सांसद और BJP नेता पबित्रा मार्गेरेटा राज्य मंत्री बनाए गए हैं. मार्गेरेटा 2022 में पहली बार राज्यसभा सांसद बने. असम में बीजेपी के मुखर प्रवक्ता माने जाते हैं.
PM Modi Oath Ceremony 2024 LIVE: मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों को जानें
Narendra Modi Swearing in Ceremony: आज यानी तारीख 9 जून, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण ले चुके हैं. इस समारोह में भाग लेने के लिए NDA के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. इसमें LJP के चिराग पासवान, भाजपा के पीयूष गोयल, एस जयशंकर, शिवराज सिंह चौहान और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान, हर्ष मल्होत्रा, गुजरात BJP अध्यक्ष CR पाटिल, नित्यानंद राय, कृष्णपाल गुर्जर और झारखंड से अन्नपूर्णा देवी भी PM आवास पहुंच चुकी हैं.
