The Lallantop

सलमान खान के जेल में घुसने की तस्वीर में इस बात पर किसी ने गौर नहीं किया

जेल में जाते हुए सलमान खान की ये तस्वीरें बहुत तेजी से शेयर हो रही हैं.

post-main-image
सलमान खान को 1998 में ब्लैक बक मारने वाले केस में जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है. मामला ये था कि अगर सजा तीन साल से कम होती है, तो सलमान को जेल नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन सजा हो गई पांच साल की और उन्हें कोर्ट से सीधे जेल जाना पड़ा. जेल में सलमान को आसाराम बापू के साथ बैरक शेयर करना पड़ेगा. सलमान जेल पहुंच चुके हैं और आज की रात उन्हें वहीं गुजारनी पड़ेगी. सलमान के जेल जाने की तस्वीरें भी आ गई हैं.
salman khan in jail.

Salman Khan in jail.

जेल जाते हुए सलमान खान.
जेल जाते हुए सलमान खान.

सलमान खान को ऊपर वाली फोटोज़ में देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो किसी फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. फोटो ठीक उस वक्त की है, जहां उनके पीछे 'राष्ट्र सुरक्षा प्रहरी' लिखा हुआ है. लगता है, जैसे हमें अगले ही पल फिल्मों वाला सलमान देखने को मिलेगा, जो वहां के गुंडों को मारकर गिरा देगा और अपने शर्ट की बाजू मोड़ते हुए जेल से बाहर निकल आएगा.
लेकिन अफसोस कि ये रियल लाइफ है और सलमान को कम से कम आज की रात इस जेल में बितानी होगी. एक कैदी की तरह.
जेल में घुसते हुए सलमान खान.
जेल में घुसते हुए सलमान खान.

d672523a-3bf5-4bda-a635-d2e37293c8e3




ये भी पढ़ें:
सलमान खान के जेल जाने से इंडस्ट्री के कितने पैसे डूबेंगे?
सलमान को सजा हुई तो बॉलीवुड से गायब हो जाएंगी उनकी दी हुई ये पांच चीजें!
सलमान खान गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जाएंगे जेल
हिरण मारने के बाद गांव वालों की पिटाई से कैसे बचकर भागे थे सलमान खान



वीडियो देखें: इस गवाह की वजह से सलमान खान काले हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए गए