The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पुलिसवाले को बुरा-भला कहा, कार से धक्का दिया और चलती बनीं, महिला कार चालक की करतूत देख दिल दहल जाएगा

एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में ट्रैफिक पुलिसवालों को धमकाते हुए अपनी कार लेकर आगे निकल जाती है. और पुलिसवाला घिसटता हुआ थोड़ी दूर आगे जाकर गिर जाता है.

post-main-image
ट्रैफिक पुलिस से भिड़ते हुए महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी कर के बच निकलना मुश्किल हो गया है. कब कौन आपका वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दे इसका कोई भरोसा नहीं है. आजकल हर छोटी बड़ी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक महिला कार चालक ट्रैफिक पुलिस से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लाइसेंस चेकिंग के दौरान पुलिस से लड़ने लगती हैं. वह जोर-जोर से चिल्लाकर कह रही हैं,
 

खबरदार जो बकवास की, आपने मुझे तू कैसे कहा... आप अपनी यूनिफॉर्म की रिस्पेक्ट करो, जाहिल कहीं का... 

इसके बाद सफाई में पुलिसकर्मी कहता है कि मैंने कुछ नहीं बोला है. इसके बाद महिला और ज्यादा बदतमीजी पर उतर आती हैं.

 

 

महिला की कार के सामने एक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी खड़ा होता है. महिला उसे चिल्लाकर सामने से हट जाने को कहती है. पर वह मना कर देता है. इस पर महिला इस कदर गुस्सा हो जाती है कि उसे धक्का देते हुए अपनी कार लेकर आगे निकल जाती है. और पुलिसवाला घिसटता हुआ थोड़ी दूर आगे जाकर गिर जाता है.

ये भी पढ़ें - 'बाय बाय!' - 'आराम से जाना..', भारतीय जवान और पाकिस्तानियों के बीच ये संवाद ख़ूब वायरल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद का है. इसे रुबाब हयात नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. जिसके बाद से यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन भी आए हैं.

 

एक यूजर ने लिखा, 

उस पर एक पुलिसकर्मी की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाना चाहिए

 

 

वहीं एक दूसरे यूजर ने पुलिसवालों पर निशाना साधते हुए लिखा,

हम नहीं जानते वहां क्या हुआ… लेकिन ये पुलिस वाले हमेशा पैसा उगाहते हैं और भ्रष्ट भी होते हैं.

 

एक और यूजर महिला और पुलिसवालों दोनों को नसीहत देते हुए लिखती हैं,

तरबीयत और सोहबत की कमी है, बहुत से लोगों में… और पुलिस की तरफ से बातचीत कैसी हो… जिस बात पर औरत यूं बोल रही थी.

 

इस वीडियो को अब तक 66 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस्लामाबाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज किया है. FIR के मुताबिक महिला को मोटरवे पर ओवरस्पीड के मामले में जुर्माना लगाने के लिए टोल प्लाजा पर रोका गया था.

वीडियो: 77 साल बाद भारत से पाकिस्तान लाया गया घर का दरवाजा, जिसका वीडियो वायरल है