The Lallantop

बिहार में नदी से बालू निकालने गए थे 25 ट्रक, अचानक बाढ़ आ गई, फिर क्या हुआ?

30 जून तक ही बालू निकालने की इजाजत होती है. इसलिए और ज्यादा बालू निकालने की कोशिश हो रही थी.

Advertisement
post-main-image
सोन नदी में बढ़ गया पानी, फंस गए 25 से ज्यादा ट्रक (साभार - आजतक)

बिहार की सोन नदी में उफान आ गया है. पानी बढ़ने की वजह से इसमें 25 से ज्यादा ट्रक्स फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि ये ट्रक बालू खनन करने नदी के बीच गए थे. पर लगातार बारिश की वजह से नदी में पानी बढ़ गया और ट्रक फंस गए. अब इन ट्रकों का नदी में डूबने का खतरा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्रक मिसिंग है और एक आधा डूबा हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े शशि भूषण की रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रक 29-30 जून को खनन करने गए थे. 30 जून की रात नदी का पानी बढ़ गया और ये ट्रक फंस गए. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर एक अस्थाई रूट बनाया. इस नए रूट से ट्रक को निकालने की कोशिश की गई, पर ट्रक इसमें भी फंस गए. यानी नए रूट से भी इन्हें नहीं निकाला जा सका.

कैसे बढ़ा पानी का स्तर?

इंद्रपुरी बांध से छोड़े गए पानी और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया है. सासाराम में भी हो रही निरंतर बारिश को इसका एक कारण बताया जा रहा है.

Advertisement

30 जून तक थी अनुमति

शशि भूषण से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून को मद्देनज़र रखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 30 जून को बालू खनन की आखिरी तारीख मुकर्रर कर रखी है. बिहार में 30 जून के बाद तीन महीने तक बालू खनन अवैध होता है. इसी वजह से जून के आखिरी हफ्ते में ज्यादा-से-ज्यादा खनन होता है. इस बालू को बारिश के मौसम ख़त्म होने तक बेचा जाता है. इसके लिए ही एक साथ दो दर्जन से भी ज्यादा ट्रक सोन नदी के बीच भेज दिए गए थे.

प्रशासन का अगला कदम

जानकारी के मुताबिक प्रशासन एक और अस्थाई रूट बनाने की कोशिश कर रहा है. इस नए रूट को बालू से बनाया जा रहा है. हालांकि, जानकारों का कहना है कि इसके सफल होने की उम्मीद काफी कम है. इसकी वजह बिहार में हो रही तेज़ बारिश बताई जा रही है. ऐसे में बालू ट्रक का भार ले पाएगा या नहीं, इसपर भी सवाल है.

देश के कई इलाकों में बारिश

बता दें, बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बन आई है. सबसे ज्यादा बुरा हाल गुजरात का है. यहां ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जूनागढ़ और जामनगर में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इन शहरों के ज्यादातर इलाकों में पानी भरा हुआ है. सड़कें दरिया बन गई हैं, घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की सभी नदियां उफान पर हैं. वहीं दूसरी ओर असम में भी बाढ़ आई हुई है.

Advertisement

असम सरकार ने जानकारी दी है कि राज्य में बाढ़ से 19 हजार से भी ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. सैकड़ों गांव पानी में डूबे हुए हैं. राहत का काम जोरों पर है.

वीडियो: बिहार में छात्रों के साथ टीचर्स भी सड़कों पर उतरे, ये अल्टिमेटम दे दिया

Advertisement