The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मध्य प्रदेश और हिमाचल में पहुंचा ओमिक्रॉन, कर्नाटक में नाईट कर्फ्यू का ऐलान

देश में अब तक 19 राज्यों में ओमिक्रॉन के 422 मामले सामने आ चुके हैं.

post-main-image
Omicron के चलते अलग-अलग राज्यों में प्रतिबंधों की घोषणा की जा रही है. (फोटो: आजतक)
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में ओमिक्रॉन के कुल 422 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन प्रभावित राज्यों की लिस्ट में अब मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश का नाम भी जुड़ गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में इस वेरिएंट के 8 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी में राज्य का पहला केस सामने आया है. दूसरी तरफ, कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. इससे पहले ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की जा चुकी है. देश में अब तक 19 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले पाए जा चुके हैं. इन राज्यों में लगीं पाबंदियां ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लागू किया गया है, वहीं कुछ दूसरे राज्यों में दूसरे प्रतिबंध लागू किए गए हैं. कर्नाटक: राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू तो लगाया ही गया है, साथ ही साथ सरकार ने नए साल में होने वाले जश्न और जमावड़े पर भी प्रतिबंध की घोषणा की है.  महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC ने मुंबई में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा राज्य में जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ ही खुल पाएंगे. गुजरात:   गुजरात के 8 शहरों में नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे की जगह रात 01 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. नया नियम आज से अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर शहरों में लागू हो गया है. हरियाणा: राज्य में शनिवार से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू  लगा दिया गया है. 1 जनवरी से वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और अनाज मंडियों के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. यूपी: योगी सरकार ने क्रिसमस यानी 25 दिसंबर की आधी रात से नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य के सभी शहरों में नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू है.