The Lallantop

NEET 2024: जांच टीम ने 9 परीक्षार्थियों को सबूतों के साथ बुलाया, सॉल्वर गैंग के पास मिले थे 'सुराग'

NEET Paper Leak मामले में पुलिस को सॉल्वर गैंग के पास से 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे. इनमें से 4 को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था. बाक़ी 9 के बारे में जानकारी के लिए EOU ने NTA को पत्र लिखा था.

post-main-image
9 परीक्षार्थियों को भेजा गया नोटिस. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

NEET में कथित पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है. इन परीक्षार्थियों को EOU ने सबूतों के साथ अपने ऑफ़िस बुलाया है. इसके अलावा उनके अभिभावकों को भी EOU के ऑफ़िस बुलाया गया है. ये सभी NEET परीक्षार्थी बिहार (Bihar) के अलग-अलग ज़िलों से आते हैं. 5 मई को हुए NEET एग्जाम में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर EOU जांच कर रही है. इसी मामले में ये कार्रवाई हो रही है.

13 में से चार पहले ही गिरफ़्तार

आजतक से जुड़े आदित्य वैभव की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस कथित पेपर लीक मामले में पुलिस को सॉल्वर गैंग के पास से 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे. इनमें से 4 को पुलिस ने पेपर लीक के समय ही हिरासत में ले लिया था. बाक़ी 9 के बारे में जानकारी के लिए EOU ने NTA को पत्र लिखा था. साथ ही, रेफरेंस NEET प्रश्न पत्र की भी मांग की थी. NTA ही NEET की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है. EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि NTA ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भेज दिए.

इसी के जरिये EOU को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिली है. उन पतों पर ही नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अब परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से, सॉल्वर गैंग से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल होंगे. सवाल ये कि क्या इन 9 परीक्षार्थियों को भी सॉल्वर गैंग ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र रटवाए थे?

पेपर लीक होने के बड़े संकेत

इससे पहले  EOU के एक विशेष जांच दल (SIT) ने कहा कि उसकी जांच से पेपर लीक होने के बड़े संकेत मिले हैं. SIT ने पोस्ट-डेटेड चेक जब्त किए हैं. इससे पता चलता है कि उम्मीदवारों ने एक संगठित गिरोह को पैसे दिए. SIT का कहना है कि ऐसे सबूत मिले हैं, जो बताते हैं कि नीट एग्जाम के बाद एक केंद्र पर प्रश्न पत्र जलाए गए थे. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - NEET Paper Leak होने का दावा, पुलिस को टिप मिली!

BPSC TRE 3.O का पेपर लीक करने वाले गैंग पर शक

आजतक के मुताबिक़, बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को कई तरह के संकेत मिले हैं. इनमें एक संकेत ये है कि ये वही गिरोह है, जो BPSC TRE 3.O से जुड़े प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल था. उस समय ये पता चला था कि पेपर के 30 से 32 लाख रुपये लिए गए. अभ्यर्थियों को सेफहाउस में उत्तर देने के लिए कहा गया. साथ ही, उन्हें एस्कॉर्ट के साथ सीधे परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया था. बता दें कि NEET एग्जाम के बाद बिहार के पटना और नालंदा में परीक्षार्थी पेपर लीक का दावा करते दिखे थे. छात्रों का कहना है कि टेलीग्राम पर पेपर वायरल किए जा रहे थे. कुछ छात्रों को पेपर रटवाया जा रहा था. पुलिस को NEET के जले हुए प्रश्न पत्र भी मिले थे. 

वीडियो: पेपर लीक नहीं हुआ, इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे? शिक्षा मंत्री ने ये जवाब दिया