मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. जेल में बंद अब्बास ने इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. लेकिन वहां उनकी अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई. सुप्रीम कोर्ट में भी आज छुट्टी है. इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने कोर्ट के वेकेशन ऑफिसर से संपर्क किया है. सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की गई है.
Live: अब्बास अंसारी ने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
Mukhtar Ansari Death News Live Update: यूपी के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात मौत हो गई. बांदा मेडिकल कॉलेज से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मुख्तार की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है. आज यानी शुक्रवार 29 मार्च को पांच डॉक्टरों की टीम मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम कर रही है. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. इस बीच अंसारी के घरवाले भी बांदा पहुंच गए हैं. उधऱ ख़बर है कि ग़ाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-ख़ाक़ किया जाएगा.
