The Lallantop

सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपी डायरेक्टर विकास बहल के बारे में ऋतिक रौशन ने क्या कहा है?

ऋतिक की इस बात से बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स को सीख लेनी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
विकास बहल और ऋतिक रोशन. ऋतिक की विकास बहल डायरेक्टेड फिल्म 'सुपर 30', 25 जनवरी, 2019 को रिलीज़ होने वाली है.
ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म 'सुपर 30' अपने शुरुआती दिनों से मुश्किल में फंसी हुई है. कभी अपने लीड एक्टर के चक्कर में, तो कभी आनंद कुमार पर लग रहे इल्जामों के चलते. अब इस फिल्म के डायरेक्टर बड़ी दिक्कत में फंस गए हैं. 2015 में आई अनुराग कश्यप डायरेक्टेड फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' की एक क्रू मेंबर ने विकास बहल पर उन्हें सेक्शुअली असॉल्ट करने का आरोप लगाया है. विकास अनुराग के बिजनेस पार्टनर हैं. विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप और मधु मेंटेना के साथ वो भी उनके प्रोडक्शन हाऊस फैंटम फिल्म्स के सहसंस्थापक हैं. तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी नज़र आ रही है. साथ ही उनके इस कदम ने कई और महिलाओं को उनके साथ हुए इस तरह के डरावने हादसों को पब्लिक में लाने के लिए हिम्मत भी दी है. इसी कड़ी में अब तक नाना पाटेकर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कैलाश खेर समेत कई बड़ी शख्सियतों पर सेक्शुअल असॉल्ट के इल्जाम लग चुके हैं. इसी लिस्ट में अब विकास बहल ने भी जगह बना ली है. विकास इससे पहले 'चिल्लर पार्टी', 'क्वीन' और 'शानदार' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं, जबकि आने वाले दिनों में उनकी ऋतिक रौशन स्टारर 'सुपर 30' रिलीज़ होने वाली है. लेकिन एक न्यूज़ में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि 'सुपर 30' की एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा होने के बाद विकास को इस फिल्म से अलग कर दिया जाएगा. ऋतिक ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और वो इसे जाया नहीं होने देना चाहते हैं. इसलिए विकास पर लगे इन इल्जामों पर उन्होंने खुलकर बात करते हुए ट्वीट किया. नीचे आप उनका ट्वीट देख सकते हैं. tweet ऋतिक अपने इस ट्वीट में लिखते हैं-
"कोई भी आदमी या औरत अगर ऐसे संगीन दुराचार का दोषी है, तो मेरे लिए उसके साथ काम करना असंभव है. मैंने 'सुपर-30' के प्रोड्यूसर्स से कहा है कि तथ्यों की जानकारी जुटाएं और जरूरी हो तो कठोर से कठोर कदम उठाएं. सभी सिद्ध अपराधियों को सजा दी जानी चाहिए और सभी शोषित लोगों को ताकत दी जानी चाहिए ताकि वे खुलकर बोल सकें."

वीडियो देखें: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच फिल्म के सेट पर क्या हुआ था?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement