आलोक नाथ और उनकी पत्नी ने 12 अक्टूबर को मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में एक अर्जी दाखिल की थी. इसमें उन्होंने आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत उन पर आरोप लगाने वाली विंता के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी. पुलिस ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पुलिस में इसका मामला नहीं बनता इसलिए उन्हें कोर्ट जाना पड़ेगा. इसके बाद आलोक अपना मामला लेकर दिंडोशी सेशंस कोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने विंता पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए मानहानि का केस दर्ज़ करवाया. इसमें उन्होंने विंता द्वारा लिखित माफी और मुआवजे के तौर पर एक रुपए की मांग की है.

विंता नंदा, संध्या मृदुल, दीपिका अमीन, इन सबके बाद अब एक और महिला ने आलोक नाथ पर इल्जाम लगाया है. उसका कहना है कि हम साथ-साथ हैं के सेट पर आलोक नाथ ने उसका हैरेसमेंट किया. इनके अलावा ऐक्ट्रेस नवनीत निशान भी कह चुकी हैं कि उन्होंने बदतमीजी करने पर आलोक नाथ को थप्पड़ मारा था.
सोमवार को आलोक अपनी पत्नी अंशु के साथ मजिस्ट्रेट आर.एम. नारलीकर के सामने हाज़िर हुए. यहां अंशु ने अपना बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज़ करवाया. मजिस्ट्रेट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 1 नवंबर की तारीख तय की है. इसी दिन कोर्ट आलोक की ओर से तीन गवाहों के बयान लेगा. आलोक के कोर्ट जाने के बारे में विंता की वकील ध्रुति कपाडिया का कहना है कि अब वो भी इस मामले को लीगल तरीके से हैंडल करेंगी.
90 के दशक में ज़ी टीवी पर एक 'तारा' नाम का सीरियल आता था. इस शो को बनाने वाली डायरेक्टर-प्रड्यूसर विंता नंदा ने पिछले हफ्ते एक फेसबुक पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके साथ बलात्कार किया गया था. जिसने बलात्कार किया, वो हिंदी फिल्मों-टीवी का एक मशहूर चेहरा है, जिसे जनता बहुत 'संस्कारी' मानती है. विंता ने इस पोस्ट में कहीं भी आलोक के नाम का ज़िक्र नहीं किया था. लेकिन उन्होंने अपने पोस्ट में जितने भी इशारे थे, वो सारे शक की सुई को आलोक नाथ की ओर ही मोड़ते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर छा गई और लोगों ने नाम लेकर आलोक नाथ को रेपिस्ट कहना शुरू कर दिया. आलोक को लगता है इस चीज़ से उनकी छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है इसलिए उन्होंने विंता पर मानहानि का केस कर दिया है.
वीडियो देखें: विंता नंदा ने 'संस्कारी' आलोक नाथ पर लगाया रेप का इल्जाम