एक्स गर्लफ्रेंड ने एक रात में 351 बार कॉल किया, लड़के ने फांसी लगा ली
इंदौर की बात है. ब्रेकअप के बाद रेप के आरोप में जेल भी गया था, अब कॉल आया तो जान दे दी.

Symbolic Image
इंदौर की बात है. एक लड़के की एक्स गर्लफ्रेंड ने उसको एक रात में 351 बार कॉल किया. बेचारा फ्रस्ट्रेट हो गया और सुसाइड कर लिया.
24 साल का हितेश दूध बेचने का काम करता था. एक साल पहले एक लड़की उसकी गर्लफ्रेंड थी. शादी करने के लड़की ने कहा तो मना कर दिया. फिर क्या हो गया बवाल. दोनों ने उसी वक्त ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद लड़की ने हितेश के खिलाफ एफआईआर कर दिया औऱ कहा कि हितेश ने उसका रेप किया है. फिर क्या, पुलिस ने उसको धर लिया, मामला चला लड़के को जेल भेज दिया. हितेश अभी कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा था. शुरूआती जांच से पता चला कि हितेश को उसी लड़की ने गुरुवार की रात को 351 बार कॉल किया था. उसके फोन से फ्रस्ट्रेट होकर हिेतेश ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी. उसके घरवालों का कहना है कि वो लड़की हितेश को बहुत परेशान करती थी. जिसके चलते हितेश ने सुसाइड किया है. पुलिस का कहना है कि हितेश की गर्लफ्रेंड उससे बात करना चाहती थी पर हितेश उसे इग्नोर कर रहा था.