ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी अब संसद में बीजेपी को सपोर्ट नहीं करेगी. 24 जून को पटनायक ने बीजेडी के 9 राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने सांसदों से राज्यसभा में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने की अपील की है. साथ ही, पटनायक ने सांसदों से राज्य के हितों से जुड़े मुद्दों को उचित तरीके से उठाने को कहा है. बताते चलें कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेडी की करारी हार हुई है और पार्टी लोकसभा चुनाव में एक सीट भी नहीं जीत पाई. इसके अलावा राज्य में भी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई. केंद्र में गठबंधन नहीं होने के बावजूद बीते सालों के दौरान बीजेडी कई मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन करती रही. लेकिन इस चुनाव के बाद दोनों दलों के बीच ये 'दोस्ती' भी टूटती नजर आ रही है.
Parliament Session 2024 Updates: 'अब बीजेपी को सपोर्ट नहीं', नवीन पटनायक ने BJD सांसदों से मजबूत विपक्ष बनने को कहा
Lok Sabha Session Live: देश की 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) सभी सांसदों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद Speaker पद के लिए चुनाव होगा. PM मोदी (Narendra Modi) ने अपने भाषण में कहा कि वो हर किसी को साथ लेकर चलना चाहते हैं क्योंकि सरकार चलाने के लिए सबका साथ चाहिए होता है. 27 जून को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
