लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 5 जून को सहयोगी दलों के साथ बैठक की. बैठक में सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुए. गठबंधन की अगली बैठक 7 जून को सुबह 11 बजे बुलाई गई है, जिसमें NDA की संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. 7 जून को पीएम मोदी को NDA के घटक दल का नेता चुना जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: Narendra Modi ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को सौंपा पत्र
Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ‘जनादेश’ घोषित कर दिए गए हैं. NDA को 292 सीटों के साथ बहुमत मिला है. वहीं INDIA गठबंधन को 234 सीटें और अन्य दलों को 17 सीटें मिली हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 30 पर NDA को 9 पर INDIA गठबंधन को और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को जीत मिली है. बुधवार 5 जून का दिन राजनीतिक सरगर्मियों से भरपूर रहने वाला है. मोदी कैबिनेट की बैठक है. NDA और INDIA गठबंधन की बैठकें हैं. सारे सियासी घटनाक्रम आपको यहां मिल जाएंगे.
