प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर निशाना साधा है. दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये लोग देश के बजट का 15 फीसदी अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग लगातार सरकारी जमीनें वक्फ बोर्ड को दे रहे हैं और बदले में वोट मांग रहे हैं. कहा कि ये वोट बैंक को खुश करने के लिए CAA का विरोध कर रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024 News Live: आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने BJP और कांग्रेस को आदेश जारी किया
Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए करीब 62.15% मतदान हुआ. 5वें चरण की वोटिंग 20 मई हुई थी. बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए उत्तर भारत के राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. ये राज्य हैं- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश.
