कांग्रेस ने पार्टी के पश्चिम बंगाल यूनिट के महासचिव बिनॉय तमांग को 6 साल के सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने ये कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि तमांग ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के बजाय बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता के लिए वोट करने की अपील कर डाली थी.
23 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: PM Narendra Modi के बयान पर सियासतजारी है. कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने PM Modi से मिलने का समय मांगाहै. कांग्रेस का कहना है कि वो प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपना मेनिफेस्टोसमझाएंगे क्योंकि बीजेपी ने घोषणापत्र को गलत समझा है. इस बीच AIMIM नेताAkbaruddin Owaisi ने भी प्रधानमंत्री के बयान को भड़काऊ करार दिया है. पतंजलिआयुर्वेद ने सार्वजनिक माफीनामा प्रकाशित किया है. यह माफी सुप्रीम कोर्ट में मामलेकी सुनवाई से एक दिन पहले आई है.
