कांग्रेस ने सूरत लोकसभा सीट से पूर्व उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कहा कि नामांकन रद्द होना उनकी लापरवाही है या उनका बीजेपी के साथ लगाव को दर्शाता है. 21 अप्रैल को सूरत के जिला निर्वाचन अधिकारी ने नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द कर दिया था, क्योंकि वो और उनके प्रस्तावक उनके नामांकन फॉर्म का समर्थन करने नहीं आए. नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन बसपा और निर्दलीय समेत आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. बीजेपी के इसके बाद बीजेपी के मुकेश दलाल को विजेता घोषित कर दिया गया.
26 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live News Update: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड, बीजेपी नेता हेमा मालिनी की मथुरा सीट और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की राजनंदगांव सीट पर भी इसी फेज में मतदान हुआ. इसके अलावा बिहार की पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव के भविष्य का फैसला भी EVM में बंद हो गया.
