कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस जाति-आधारित आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 50 प्रतिशत की सीमा को हटा देगी, और दलित, पिछड़े और आदिवासी समुदायों के लोगों के लिए कोटा लाभ बढ़ाएगी. मध्य प्रदेश के रतलाम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि ये चुनाव संविधान को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है.
6 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 News Live: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) में एयर फोर्स के काफिले पर हमले के बाद से सुरक्षा बलों और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस हमले में एयर फोर्स के पांच जवान घायल हुए थे. उन्हें उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई. इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे BJP का स्टंट कह दिया है.
