दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया गया, जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर की सलाह उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी. हालांकि, राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाने का आदेश दिया है. इससे पहले, ED ने कहा था कि केजरीवाल जानबूझकर ऐसा खाना खा रहे हैं जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़े और वो मेडिकल बेल हासिल कर सकें. केजरीवाल की तरफ से इन आरोपों को मनगढ़ंत बताया गया था.
Lok Sabha Election Live News: '10 दिनों से इंसुलिन मांग रहा..' केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी
Lok Sabha Election 2024 LIVE: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नेतिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)ने अपनी एक चुनावी रैली के दौरान मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहाथा कि अगर कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है तो वो संपत्तियों को इकट्ठा करेंगेऔर उनके बीच बाटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे हें. अब इसपर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया आई है. आज यानी 22 अप्रैल की सारी बड़ी खबरों कोइस पेज पर पढ़ें.
