टेक जगत के दिग्गज और अरबपति एलन मस्क भारत आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए. उन्होंने खुद X के जरिये ये जानकारी दी है. मस्क ने लिखा कि वो पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं. X के मालिक की पीएम मोदी से ये मुलाकात इसी महीने के अंत तक हो सकती है.
10 अप्रैल, 2024: दिनभर की सबसे बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आज यानी 10 अप्रैल की सारी बड़ी खबरोंके अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें. AAP नेता Sanjay Singh और Punjab के CM Bhagwant Mannकी मुलाकात Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal से तिहाड़ जेल में नहीं हो पाएगी.Akhilesh Yadav की Samajwadi Party आज अपना मैनफिस्टो लॉन्च करेगी. RJD नेता BimaBharti ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
