ओडिशा के जाजपुर जिले में कोलकाता जा रही एक बस पुल के नीचे गिर गई. घटना में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. 38 लोग आंशिक या गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. CDMO जाजपुर ने इंडिया टुडे को बताया कि घटना में घायल हुए बस ड्राइवर की हालत नाजुक है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने घटना में मृत लोगों के परिवारों को 3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
15 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: आज यानी 15 अप्रैल की सारी बड़ी खबरोंके अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें. Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की याचिका परSupreme Court में सुनवाई होनी है. आज उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि भी खत्म हो रहीहै. ED उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. AAP नेता Manish Sisodia की जमानतयाचिका पर भी सुनवाई होनी है. Iran के ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद Israel हाईअलर्ट पर है. साथ Lok Sabha Election से जुड़ी खबरें भी इस पेज पर अपडेट होतीरहेंगी.
