राजधानी दिल्ली में 25 मई को वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने LG वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा है कि LG ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से दिल्ली में सुचारू रूप से वोटिंग कराने की अपील की है.
25 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 News Live : सुप्रीम कोर्ट ने बूथ-वार वोटिंग पर्सेंटेज डेटा जारी करने के मामले में सुनवाई करने से मना कर दिया. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बूथ-वार वोटर्स की कुल संख्या प्रकाशित करने और फॉर्म 17C के रिकॉर्ड को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश देने से मना कर दिया. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अवकाशकालीन पीठ (Vacation Bench) ने मामले की सुनवाई की. बेंच ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जा सकती.
