Lok Sabha Election Live News Update: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस मेनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा बताया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस राज में महंगाई 26% पर थी. पार्टी ने दावा किया कि मोदी सरकार में महंगाई ऑल टाइम सबसे कम है. बीजेपी ने ये भी दावा किया कि देश में बेरोजगारी भी आज सबसे कम है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि देश में आज सिर्फ मोदी की गारंटी पर ही चर्चा हो रही है.
Lok Sabha Election Live News Update: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, आरक्षण पर बड़ा वादा
Lok Sabha Election Live News Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge), पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुलगांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. 2024 के लोकसभा चुनावोंजीत के लिए कांग्रेस ने 5 न्याय और 25 गारंटी का नारा दिया है. उधर प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) आज राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी एक चुनावी रैलीको संबोधित करेंगे.
