The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लखीमपुर में गाड़ी ड्राइवर ने थाने के सामने ख़ुद को आग लगा ली, कहा, 'पुलिस परेशान करती है'

जानिए पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

post-main-image
पीड़ित शिवम गुप्ता (बाएं) (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के गौरीफंटा पुलिस स्टेशन के बाहर एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या की कोशिश करने वाले इस व्यक्ति का नाम शिवम गुप्ता है. पेशे से वह एक टैक्सी (मैजिक) ड्राइवर है. शिवम का आरोप है कि पुलिस वालों की प्रताड़ना और वसूली से तंग आकर उसने यह कदम उठाया. बुरी तरह झुलसने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि हालत गंभीर होने के बाद उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. मामला क्या है? आग में गंभीर रूप से झुलस रहे शिवम गुप्ता का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए हम उसे यहां नहीं लगा रहे हैं. शिवम गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसे आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा था कि तुम यहां अपनी गाड़ी मत चलाओ. शिवम के आरोप के मुताबिक,
"रिंकल गुप्ता, पुलकित साहनी और कोतवाल (गौरफंटा), ये सब मुझे प्रताड़ित करते थे. कोतवाल साहब मुझसे महीने का मैजिक का पैसा भी लेते थे. मुझे गाड़ी की किश्त भी भरनी पड़ती है. लेकिन वे 2500 रुपए महीना लेते थे. उन्होंने आज मुझे मारा भी और गाड़ी भी सीज कर ली. उन्होंने कहा कि जाओ मर जाओ. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. तुम्हारी गाड़ी नहीं छोड़ेंगे. तुम्हें जेल भेज देंगे."
पुलिस ने जारी किया बयान वहीं घटना के तुंरत बाद यूपी पुलिस ने गौरीफंटा थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया. पुलिस ने एडिशनल एसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट दो हफ्ते में सौंपी जाएगी. पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव सुमन ने बयान जारी कर कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी होगी, वो की जाएगी. उन्होंने कहा,
"शिवम गुप्ता का बयान नोट किया गया है. उसने बताया कि वह गौरीफंटा से लेकर पलिया तक टाटा मैजिक चलाता है. उसने बयान में कहा कि तीन-चार लोग उसके मैजिक को नहीं चलने देते हैं और लोकल पुलिस भी पक्षपात करती है. घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से गौरीफंटा के एसएचओ को सस्पेंड किया जा रहा है. पीड़ित के परिवार वालों का बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है."
  सपा का बीजेपी पर हमला इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीड़ित व्यक्ति का वीडियो डालकर लिखा,
"BJP सरकार में रोज कमाने खाने वालों का जीना दुश्वार! लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस उत्पीड़न, अवैध वसूली से तंग आकर शिवम गुप्ता नाम के टैक्सी ड्राइवर ने आत्मदाह का प्रयास किया. दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कठोर कार्रवाई, पीड़ित के उपचार और मुआवजे का इंतजाम हो."