The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सपा MLC पुष्पराज जैन के घर आयकर का छापा, लॉन्च किया था समाजवादी इत्र

पुष्पराज जैन के कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापा पड़ा है

post-main-image
आयकर विभाग की टीम ने अब पुष्पराज जैन के यहां छापा मारा है (फोटो: आजतक)
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के बाद अब आयकर विभाग (Income Tax) ने पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) उर्फ पम्पी जैन के यहां छापा मारा है. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं और इन्होंने समाजवादी इत्र (Samajwadi Perfume) बनाया था. बीते 9 नवंबर को समाजवादी परफ्यूम लॉन्च हुआ था. पीयूष जैन की तरह ही पुष्पराज जैन भी कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी हैं. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आयकर विभाग की टीम शुक्रवार 31 दिसंबर की सुबह 7 बजे पुष्पराज जैन के कन्नौज स्थित घर पहुंची. इन सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन के घर, ऑफिस समेत 50 ठीकानों पर कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीमों ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित कई अन्य राज्यों में भी पम्पी जैन के ठिकानों पर छापा मारा है. शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी के आरोप में ये छापेमारी करने की बात कही जा रही है. पुष्पराज जैन के अलावा आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब (Mohammad Yakub) के यहां भी छापा मारा है. इनके अलावा कन्नौज के 'मलिक परफ्यूम' के मालिक मलिक मियां के भी कन्नौज स्थित घर पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है. मलिक मियां कन्नौज में पुराने और बड़े इत्र कारोबारियों में गिने जाते हैं. कौन हैं पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन कन्नौज के इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी की गिनती अखिलेश यादव के करीबियों में की जाती है. अखिलेश यादव जब कन्नौज से सांसद बने थे, तभी पंपी उनके संपर्क में आए थे. इसके बाद 2016 के MLC चुनाव में फर्रुखाबाद-इटावा सीट से सपा ने पंपी जैन को उतार दिया और वह जीत गए. पंपी जैन कन्नौज में पीयूष जैन के मोहल्ले में ही रहते हैं. बीते हफ्ते ही आयकर विभाग की छापेमारी में पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद किया गया था. सपा बोली- भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है आज यानी 31 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ पुष्पराज जैन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक छापों के बाद भी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तय समय पर ही होगी. पम्पी जैन के यहां छापेमारी की खबरें आते ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा की ओर से एक ट्वीट कर कहा गया है,
"अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी. भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!"
पुष्पराज जैन ने सरकार से टैक्स में छूट की अपील की थी बीते गुरूवार यानी 30 दिसंबर को पम्पी जैन ने सरकार से व्यापारियों को टैक्स में छूट देने की अपील की थी. आजतक को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,
"जब कारोबारी आगे बढ़ेगा, तो देश आगे बढ़ेगा...सरकार को कारोबारियों के लिए व्यापारिक माहौल बनाना चाहिए, ताकि देश को फायदा हो. ये कठिन समय है. ऐसे में सरकार को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे लोगों को कारोबार करने में आनंद आए. क्योंकि व्यापार समृद्ध होगा तो देश आगे बढ़ेगा...सरकार को इत्र उद्योग को टैक्स में छूट देने पर विचार करना चाहिए."