सिक्योरिटी अलर्ट! दिल्ली से काठमांडू जाती फ्लाइट को रोका गया
फ्लाइट में 104 पैसेंजर और 7 क्रू मेंबर सवार थे. किसी ने फोन कर कहा, सीट नंबर 18 के नीचे गिफ्ट है. बस इत्ता सुनते ही सिक्योरिटी वाले एक्टिव हो गए.
Advertisement

img - thelallantop
26 जनवरी आते ही आतंकी खतरा बढ़ जाता है. काठमांडू जाती जेट एयरवेज की फ्लाइट को धमकी भरे फोन आने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया. फ्लाइट में 104 पैसेंजर और 7 क्रू मेंबर सवार थे. जिन्हें धमकी के बाद फ्लाइट से उतार लिया गया. सिक्योरिटी वाले फ्लाइट की तलाशी ले रहे हैं. एयरपोर्ट के डीजीपी के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12.55 बजे एक कॉलर ने फोन कर कहा कि जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 260 की सीट नंबर 18 के नीचे गिफ्ट बॉक्स है. बताते हैं फोन करने वाले ने आखिर में हैप्पी रिपब्लिक डे भी कहा. सुरक्षा एजेंसी छानबीन में जुट गई हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement