कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन को जेट एयरवेज की बस ने ठोंका
टक्कर के वक़्त बस और प्लेन में कोई सवारी नही थी. सिर्फ ड्राइवर था जिसका बस पर कंट्रोल नही रह गया.
Advertisement

img - thelallantop
कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर बस ने प्लेन को ठोंक दिया है. प्लेन एयर इंडिया का था और बस जेट एयरवेज की. टक्कर के वक़्त बस और प्लेन में कोई सवारी नही थी. सिर्फ ड्राइवर था जिसका बस पर कंट्रोल नही रह गया. टक्कर से प्लेन के इंजन को नुकसान हुआ है जिसकी शिकायत एयर इंडिया वालों ने एयरपोर्ट के कर्ता-धर्ताओं से कर दी है. https://twitter.com/shukla_tarun/status/679133855194808320
Advertisement
Advertisement
Advertisement