The Lallantop

20 लाख रुपए टिकट, गंगा विलास क्रूज के अंदर की मस्त-मस्त फोटो देखिए

अंदर से किसी फाइव स्टार होटल सा दिखता है गंगा विलास क्रूज

Advertisement
post-main-image
गंगा विलास क्रूज (फोटो: आज तक)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई. गंगा विलास दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज है. ये अगले 51 दिनों में वाराणसी से बांग्लादेश तक का सफर तय करेगा. इस क्रूज में सफर कर रहे लोगों को फाइव स्टार होटल वाली व्यवस्था मिलेगी. सफर के दौरान लोगों को सांस्कृतिक धरोहरों से भी रूबरू करवाया जाएगा. आइए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है ये क्रूज.

Advertisement
river cruise MV Ganga Vilas from Varanasi to Dibrugarh

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा विलास के पहले सफर में स्विट्जरलैंड के 31 लोग शामिल होंगे. क्रूज पर 40 क्रू मेंबर भी होंगे. मतलब कुल 71 लोग पहले सफर पर जा रहे हैं. 

river cruise MV Ganga Vilas from Varanasi

यात्रियों के मनोरंजन के लिए क्रूज़ पर गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम होंगे. सेहत दुरुस्त रखने के लिए और फिट रहने के लिए क्रूज पर बेहतरीन जिम भी बनाया गया है. 

Advertisement
river cruise MV Ganga Vilas images

आलीशान गंगा विलास क्रूज की क्षमता एक बार में 36 यात्रियों को ले जाने की है. इन यात्रियों की सुरक्षा के भी आधुनिक इंतजाम किए गए हैं. ये इंतजाम इसलिए क्योंकि पहली बार कोई रिवर क्रूज इतने लंबे सफर पर निकला है. 

river cruise MV Ganga Vilas latest imges

क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने खास बातचीत में बताया कि उनके क्रूज पर सभी लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं. 

river cruise MV Ganga Vilas photos

इस यात्रा के बारे में वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि शुक्रवार, 13 जनवरी को क्रूज अपने 3200 किलोमीटर के सफर पर निकल जाएगा. 

Advertisement
river cruise MV Ganga Vilas photos

गंगा विलास में जिम, स्पा, सेंटर और लेक्चर हाउस के साथ-साथ लाइब्रेरी भी बनाई गई है. इस सफर में क्रूज वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगा.

MV Ganga Vilas river cruise

गंगा विलास क्रूज की खूबियों के बारे में जान लिया, अब सबसे अहम बात जानिए. क्रूज के एक दिन के टिकट की कीमत करीब 25,000 से 50,000 रुपए है. 51 दिन की पूरी यात्रा के लिए एक व्यक्ति को करीब 20 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे. यानी एक आम आदमी को इसकी यात्रा करने से पहले बहुत-बहुत-बहुत सोचना होगा. 

वीडियो: इरफान खान की बात कर रहे थे सौरभ द्विवेदी, बाबिल समेत जनता की आंखें नम हो गईं

Advertisement