हरियाणा के पश्चिम में एक ज़िला है, सिरसा. हरियाणा सरकार ने सिरसा में बुधवार, 7 अगस्त की शाम 5 बजे से 8 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. दरअसल, ज़िले में डेरा जगमालवाली में गद्दी को लेकर विवाद चल रहा है. इसी वजह से पुलिस प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया और सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए हैं.
हरियाणा के सिरसा में इंटरनेट बंद, अचानक ऐसा क्या हो गया?
हरियाणा सरकार ने सिरसा में बुधवार, 7 अगस्त की शाम 5 बजे से 8 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
.webp?width=360)
बीते 1 अगस्त को सिरसा में डेरा शाह बिलोचिस्तानी जगमालवाली के डेरा प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का निधन हो गया था. इसके बाद उनके उत्तराधिकार माने डेरा की गद्दी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो अभी तक सेटल नहीं हुआ है.
दो पक्षों का अपना-अपना दावा है. एक पक्ष, डेरा के मुख्य सेवादार वीरेंदर सिंह का है. एक वीडिया वायरल हुआ, जिसमें वो और डेरा प्रमुख हैं. उनके नाम वसीयत करते हुए दिख रहे हैं. दूसरा पक्ष, वीरेंदर सिंह को गद्दी देने के ख़िलाफ़ है. इस मसले को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. कई श्रद्धालुओं का कहना है कि गुरप्रीत सिंह को गद्दी सौंपी जाए, जो डेरा के एक और ‘सेवक’ ही हैं.
ये भी पढ़ें - कांवड़ियों का उत्पात जारी, गाजियाबाद में शराब की दुकान पर पथराव, हरियाणा में स्कूल बस पर भी हमला
गुरुवार, 8 अगस्त को डेरा प्रमुख के अंतिम अरदास का आयोजन है. इसे लेकर 7 अगस्त को डेरा में वीरेंदर सिंह पहुंचे. सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने तैनाती बढ़ाई. वीरेंदर सिंह ने पूरे केस की जांच की मांग की है.
हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी किया. इसके मुताबिक़, सिरसा में तनाव, दंगे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुक़सान और शांति-सौहार्द बिगड़ने की आशंका है. अफ़वाह न फैले और भड़काऊ कॉन्टेंट शेयर न हो, इसलिए प्रशासन ने ऐसा किया है.
वीडियो: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स से बाहर, संसद में खेल मंत्री ने क्या बताया?