The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

फिल्म देखते हुए लड़की को पीरियड्स आए, थिएटर में सैनिट्री पैड नहीं मिला तो ये किया!

लड़की ने फिर ये किया

post-main-image
लोगों ने अलग-अलग राय रखी

आज भी हमारे समाज में सेक्स और पीरियड्स के बारे में बात करने को टैबू माना जाता है. हालांकि धीरे-धीरे लोगों की सोच बदली है. सरकार भी लोगों में इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई कैंपेन चलाती है. अब कई ऐसे पब्लिक प्लेसेज हैं जहां पर सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी कि कैसे एक लड़की ने जब सैनिट्री पैड ऑनलाइन ऑर्डर किए तो उसे कंपनी ने चॉकलेट कुकीज भी भेज दिए थे. ये खबर काफी पढ़ी गई थी और अगर आपने मिस कर दी है तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब ऐसी ही एक और खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल है.

एक लड़की अपनी दोस्त के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने गई. फिल्म देखते हुए उसकी दोस्त को पीरियड्स आ गए. उसने सिनेमाघर के स्टाफ से पैड मांगे लेकिन उसे नहीं मिले. ऐसे में उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अपनी परेशानी को लोगों के सामने रखते हुए लड़की ने एक ट्वीट थ्रेड बनाया. लड़की ने लिखा, 'ये एक आम कहानी है लेकिन इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. मैं अपनी एक दोस्त के साथ पीवीआर में फिल्म देखने गई. अचानक दोस्त के पीरियड्स आ गए. इसके बाद उसे पूरे पीवीआर में कहीं भी सैनिट्री पैड नहीं मिले.' देखें लड़की का ट्वीट...

आगे यूजर ने लिखा, 'इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि हम पीरियड्स हेल्थ इशूज के बारे में कितने अविकसित हैं. कई पब्लिक प्लेसेज पर आज तक सैनिट्री पैड्स वेंडिंग मशीन नहीं लगी हैं. हमने थिएटर स्टाफ से बात की लेकिन कोई मदद नहीं मिली. सार्वजनिक जगहों पर ऐसी मशीनें लगाई जानी चाहिए. मुझे लगता है कि मॉल, वर्क स्पेस, पार्क और लाइब्रेरी जैसी जगहों को भी ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए.' 

अब इस ट्विटर थ्रेड पर लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि यूजर ने सही मामला उठाया है तो किसी ने कहा कि सबको इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए.' वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'पठान' के वीडियोज को फेक बोल कमाई को PR बताने वालों को ये बात चुभेगी