The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Girl Orders Sanitary Napkins And Gets Cookies Along With It

लड़की ने सैनिट्री पैड ऑर्डर किए थे, जानते हैं पैकेट खोलते ही क्या निकला?

हर कोई हैरान रह गया!

Advertisement
Swiggy Sanitry Pads
लड़की ने ट्वीट कर दिया
pic
रवि पारीक
27 जनवरी 2023 (Updated: 27 जनवरी 2023, 03:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping Memes) करते वक्त लोगों को एक डर रहता है कि जो सामान मंगवाया है, वही मिलेगा या फिर कुछ और. कई ऐसी खबरें आई थीं जिनमें लैपटॉप मंगाने पर ईंट, मोबाइल मंगाने पर साबुन की बट्टी भेज दी गई हो. कई बार गफलत के चलते भी एक ग्राहक का सामान किसी और के पास चला जाता है. अब एक ऐसी खबर आई है जिसे लेकर हर कोई कंपनी (Girl Orders Sanitary Napkins And Gets Cookies Along With It) की तारीफ कर रहा है. बात किसी ई-कॉमर्स कंपनी की नहीं बल्कि फूड डिलिवरी की सर्विस देने वाली कंपनी स्विगी कंपनी की. 
 

कंपनी की ग्रोसरी प्रोवाइड कराने वाली सेवा स्विगी इंस्टामार्ट से एक लड़की ने सैनिट्री पैड मंगवाए थे. उसे जो मिला, आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे. पूरी घटना समीरा नाम की लड़की ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. समीरा ने बताया कि उसने स्विगी इंस्टामार्ट से सैनिट्री पैड्स मंगवाए थे. उसे पैड के साथ-साथ कुछ चॉकलेट कुकीज भी भेजे गए. समीरा ने अपने अकाउंट पर ट्वीट में लिखा, 'मैंने स्विगी इंस्टामार्ट से सैनिट्री पैड ऑर्डर किए थे और मुझे बैग में कुछ चॉकलेट वाले बिस्किट भी मिले. सोचने वाली बात है. हालांकि कन्फर्म नहीं है कि ये किसने किया. स्विगी ने या फिर दुकानदार ने?' इस ट्वीट पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. आप भी देखिए समीरा का ये ट्वीट...

ट्वीट के रिप्लाई में लोगों ने कंपनी की तारीफ की तो कंपनी ने भी मौका देखकर रिप्लाई कर दिया. कंपनी ने लिखा, 'हम चाहते हैं कि आप एक अच्छा दिन बिताएं.' देखें कंपनी का रिप्लाई...

लोगों ने इसे कंपनी का स्वीट जेस्चर बता दिया. किसी ने कहा कि कंपनी ने ऐसा करके अच्छा काम किया है.' किसी ने कहा कि ये भी कंपनी का एक प्रमोशनल ऐड कैंपेन का हिस्सा हो सकता है.' किसी ने कहा कि ये डिलिवरी बॉय की गफलत के चलते भी हो सकता है.' 

कुल मिलाकर लोगों ने तो इस वाकये पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'पठान' के साथ दिखेगा 'किसी का भाई, किसी की जान' का टीजर, शाहरुख के भरोसे सलमान?

Advertisement

Advertisement

()