The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कौन था देवा गुर्जर, जिसकी हत्या ने राजस्थान के कोटा में बड़ा बवाल मचा दिया है?

कहा जा रहा है कि विरोधी गैंग के एक दर्जन से ज्यादा गुर्गों ने देवा को मारा है.

post-main-image
देवा गुर्जर डॉन और फूंकी गई बस (फोटो - आजतक)
देवा गुर्जर. मंगलवार 5 अप्रैल को ये नाम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा. देवा गुर्जर राजस्थान के कोटा जिले का गैंगस्टर था. सोमवार 4 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही देवा गुर्जर के समर्थकों ने कोटा में तगड़ा बवाल काटा हुआ है.

किसने मारा?

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दो सप्ताह पहले ही देवा गुर्जर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी. उससे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. हत्या की वारदात को चित्तौड़ जिले के रावतभाटा के एक सैलून में अंजाम दिया गया. ख़बर के मुताबिक देवा गुर्जर रावतभाटा में अपनी गाड़ियों की रिपेयरिंग के लिए गया था. उसी दौरान वो शेविंग कराने के लिए एक सैलून में पहुंचा था. वहीं कुछ लोगों ने आकर उसकी हत्या कर डाली. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हत्या में विरोधी गैंग के एक दर्जन से ज्यादा गुर्गे शामिल थे. देवा गुर्जर का संबंध राजस्थान के कोटा से था. आजतक की ख़बर के मुताबिक हत्या के बाद से ही उसके समर्थकों ने जिले में हंगामा किया हुआ है. उन्होंने कई जगहों पर तोड़फोड़ की है. आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा कुछ वाहनों में आग भी लगा दी. एक जलती रोडवेज बस की तस्वीर भी सामने आई है. हिंसा के चलते कोटा में तनाव का माहौल बना हुआ है, खासकर बोराबास इलाके में. हालात को काबू में करने के लिए एसपी कोटा सिटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. लोग हत्या से इतने नाराज़ थे कि मोर्चरी पर भी कुछ लोगों ने उपद्रव करने की कोशिश की. इसके जवाब में पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया. आजतक की ख़बर के मुताबिक कोटा के एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा है कि बोराबास में स्थिति नियंत्रण में है. इस बीच मंगलवार को देवा गुर्जर के शव का पोस्टमार्टम किया गया. उधर गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों और परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि देवा गुर्जर ने पुलिस को कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. कौन है देवा गुर्जर डॉन? कोटा के आरकेपुरम थाने में देवा गुर्जर का नाम बतौर हिस्ट्रीशीटर दर्ज था. दूसरे थानों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. पुलिस से बचने के लिए देवा काफी समय तक फरार भी रहा था. जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामलों में शामिल होने के चलते वो पुलिस की नजर में बड़ा अपराधी बन गया था. गैंगस्टर होने के चलते देवा गुर्जर अपने इलाके का चर्चित व्यक्ति था. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता था. उसके नाम से कई फर्जी अकाउंट चल रहे हैं जिन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक देवा गुर्जर की दो पत्नियां हैं. दोनों के साथ रहने का दावा किया जाता है. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक देवा गुर्जर की हत्या में किसी बाबू गुर्जर गिरोह का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन मृतक के करीबी साथियों का आरोप है कि बाबू गुर्जर गिरोह ने ही देवा गुर्जर की हत्या की है. खबर के मुताबिक बाबू गुर्जर और देवा गुर्जर कभी करीबी थे. बाद में अनबन के चलते दोनों के रास्ते अलग हो गए. बाबू ने अपनी अलग से गैंग बना ली. वक्त के साथ कोटा में वर्चस्व को लेकर दोनों गिरोह की लड़ाई बढ़ती गई. अब देवा की हत्या के लिए बाबू की गैंग को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए दबिश शुरू कर दी है. घटनास्थल वाले इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.