The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी वाले सवाल पर क्यों भड़के जयशंकर?

External affairs minister S Jaishankar से भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने पत्रकार को जमकर फटकार लगा दी.

देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का ऐसा रूप शायद ही किसी ने पहले देखा होगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने जयशंकर से भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया तो जयशंकर को गुस्सा आ गया और उन्होंने पत्रकार को जमकर फटकार लगा दी. मामला श्रीलंका से जुड़ा है. पूरी कहानी क्या है, बताते हैं विस्तार से. कच्चातिवु द्वीप को लेकर जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पिछले प्रधानमंत्रियों पर निशाना साधा था. जयशंकर ने कहा था कि कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने कच्चातिवु द्वीप को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखाई. जयशंकर ने कहा कि पहले के प्रधानमंत्री कच्चातिवु को छोटा द्वीप और छोटी चट्टान बता रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने श्रीलंका समुद्री सीमा पर गिरफ्तार किए गए भारतीय मछुआरों पर सवाल पूछा तो जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि अगर हम कोशिश नहीं करते तो गिरफ्तार किए गए मछुआरे कैसे छूट पाते. देखिए पूरी बातचीत