The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मेघालय में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व CM मुकुल संगमा समेत 12 विधायक TMC में गए

मुकुल संगमा कांग्रेस हाईकमान के एक फैसले से बेहद नाराज थे

post-main-image
Mukul Sangama
मेघालय (Meghalaya) में कांग्रेस (Congress) पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. यहां के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत कांग्रेस के 12 विधायक ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस नेताओं के इस दल-बदल के बाद राज्य में TMC, प्रमुख विपक्षी दल बन गई है. 60 सदस्यों वाली मेघालय विधानसभा में बगावत से पहले कांग्रेस के कुल 18 विधायक थे. विधायकों ने बगावत क्यों की? इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेघालय में विंसेंट पाला को राज्य कांग्रेस कमेटी का चीफ बनाए जाने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और उनके समर्थक विधायक नाराज थे. संगमा का कहना था कि पार्टी हाईकमान ने पाला की नियुक्ति को लेकर उनसे कोई सलाह-मशविरा नहीं किया. बीते सितंबर में संगमा ने TMC के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से ही उनके TMC में जाने के कयास लगाए जा रहे थे. इन कयासों के बीच कांग्रेस ने संगमा और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिश भी की. बीते अक्टूबर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दिल्ली में मुकुल संगमा और विंसेंट पाला से एक साथ मुलाकात की थी. कहा गया था कि तनाव दूर हो गया है. लेकिन, अब विधायकों की बगावत के बाद यह साफ़ हो गया है कि तब मतभेद सुलझ नहीं पाए थे. TMC कर रही है अपना विस्तार उधर, पिछले कुछ महीनों से तृणमूल कांग्रेस विस्तार की राह पर चल रही है. पार्टी अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मेघालय, त्रिपुरा और गोवा में भी अपने पैर जमाने की कोशिश में लगी है. इन राज्यों में TMC की विस्तार नीति को सबसे ज्यादा सपोर्ट कांग्रेस के नेताओं का ही मिल रहा है. अब तक सुष्मिता देव और लुईजिन्हो फलेरियो जैसे बड़े नेता TMC का हाथ थाम चुके हैं. दिल्ली में कई बड़े नेताओं ने थामा TMC का हाथ मंगलवार 24 नवंबर को दिल्ली में ममता बनर्जी की उपस्थिति में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर TMC में शामिल हो गए. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने भी TMC का हाथ थामा था.   कांग्रेस ने क्या कहा? कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के नेताओं के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को नाटक करार दिया है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी इस तरह के प्रयासों से कमजोर नहीं होगी और उसे कोई खत्म नहीं कर पाएगा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,
"पहले भी कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास किया गया, लेकिन यह सफल नहीं हुआ और आगे भी सफल नहीं होगा क्योंकि हमारी पार्टी जनता के मुद्दे उठाती आ रही है और आगे भी उठाती रहेगी."