The Lallantop

एलन मस्क फिर बोले, "जकरबर्ग से तो कहीं भी लड़ लूंगा", पता है मेटा CEO ने जवाब क्या दिया?

बीते साल भी दोनों केज फाइट के लिए तैयार दिखे थे. लेकिन बाद में Elon Musk ने ही इसे लेकर ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Advertisement
post-main-image
जुलाई, 2023 में थ्रेड्स के लॉन्च के दौरान इस केज फाइट की सबसे पहले चर्चा हुई थी. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) फिर से मार्क जुकरबर्ग से ‘केज फाइट’ करना चाहते हैं. मस्क ने कहा है कि वो किसी भी जगह, किसी भी समय, किसी भी नियम पर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) से लड़ने के लिए तैयार हैं. मस्क की इस इच्छा पर मार्क जुकरबर्ग की भी प्रतिक्रिया आई है. जुकरबर्ग ने पूछा है कि क्या हम सच में फिर से ये कर रहे हैं? बीते साल भी दोनों केज फाइट (Elon Musk-Mark Zuckerberg Cage Fight) के लिए तैयार हो गए थे. हालांकि, बाद में मस्क इस फाइट को लेकर सीरियस नहीं दिखे और लड़ाई टल गई.

Advertisement

24 जुलाई को एलन मस्क, इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्राइवेट गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे. जगह थी कैपिटल हिल. इसी दौरान पत्रकार ने उनसे मार्क जकरबर्ग से केज फाइट के बारे में पूछा. इस पर जवाब देते हुए चेहरे पर मुस्कान लिए मस्क ने कहा,

“मैं जकरबर्ग के साथ लड़ाई के लिए किसी भी जगह, किसी भी समय, किसी भी नियम पर तैयार हूं.”

Advertisement

इस पर सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हुई. कुछ यूज़र इस 'संभावित टकराव' को लेकर उत्साहित दिखे. बाद में मार्क जुकरबर्ग की भी इस पर प्रतिक्रिया आई. जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर खीझ के साथ लिखा,

"क्या हम सच में ये फिर से कर रहे हैं?"

zuck
मार्क जकरबर्ग का जवाब.

मार्क के जवाब का मतलब ये था कि वो इस तरह की बातों से परेशान हैं. हालांकि उनकी प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया वीर भी अपना रिएक्शन देने से नहीं चुके. किसी ने इसे ‘साल की सबसे बड़ी लड़ाई’ बता दिया, तो किसी ने इसे 'तकनीकी लड़ाई' का नाम दिया. वहीं, किसी ने तो इसे 'X' पर लाइव करने की मांग कर दी.

Advertisement
zuck and musk fight
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिखाया उत्साह.

ये भी पढ़ें - रैंप पर उतरे ट्रंप और पोप, ओबामा और पुतिन ने भी किया कैटवॉक!

बता दें, बीते साल दोनों के बीच केज फाइट को लेकर सोशल मीडिया वॉर जैसा कुछ चला था. दोनों पहले तो इसे लेकर काफ़ी सीरियस दिखे. मस्क ने तो इस फ़ाइट को लाइव तक करने की बात कह दी थी. दोनों के बीच 'X' पर काफी चर्चा भी हुई. लेकिन बाद में मस्क ने इसे लेकर ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और आख़िर में ये लड़ाई टल गई

इस पूरे एपिसोड की शुरुआत जुलाई, 2023 में थ्रेड्स के लॉन्च के दौरान हुई थी. तब मस्क ने ऐप्स की दुनिया में मेटा के दबदबे को लेकर चिंता जाहिर की थी. इस पर एक यूजर्स ने कहा था कि मस्क को मार्क जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें Jiui Jitsu आता है जो फाइट करने का एक फॉर्मेट है. इस पर मस्क ने जवाब दिया कि वो इसके लिए तैयार हैं. फिर जकरबर्ग ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

आख़िर क्या होता है केज फाइट में?

ये मुकाबला दो फाइटरों के बीच एक पिंजरे के अंदर होता है. मुकाबले में फाइटर अलग-अलग टेक्नीक का इस्तेमाल करते हैं. फाइट के लिए एक रिंग तैयार की जाती है. रिंग के चारों तरफ़ तार का एक जाल बनाया जाता है. कई बार WWE फाइट के दौरान आपने इस तरह का केज देखा भी होगा. UFC जैसे मुकाबलों में खुले पिंजरे में दो लोग एक-दूसरे को तब तक मारते हैं जब तक कोई एक ढेर ना हो जाए या हार मान ले.

वीडियो: EVM की हैकिंग पर एलन मस्क, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने क्या कहा?

Advertisement