डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ आज, 20 जनवरी को लेने वाले हैं. भारतीय समय के अनुसार वो रात 10.30 बजे शपथ लेंगे. शपथ के बाद, ट्रंप अमेरिका के चीफ़ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स की मौजूदगी में अपना शपथ भाषण भी देंगे. शपथ ग्रहण समारोह से ठीक एक दिन पहले, उन्होंने अपने समर्थकों के बीच पहुंचकर रैली भी की.
ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले डांस करके मनाया जश्न, बंद कमरे में क्यों होगा समारोह?
Donald Trump Oath Ceremony से पहले, अपने समर्थकों के साथ जीत सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. MAGA Victory Rally में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. क्या-क्या बोल गए?

20 जनवरी को आर्कटिक हवा के झोंके के साथ अमेरिकी राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है. ऐसे में ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह समेत ज़्यादातर कार्यक्रमों को हाइस के अंदर ही आयोजित करने का रास्ता चुना है. जनवरी 1985 में रोनाल्ड रीगन के दूसरे शपथ ग्रहण के बाद, पहली बार ये कार्यक्रम हाउस के अंदर आयोजित किया जाएगा.
MAGA Victory Rally19 जनवरी की रात (भारतीय समयानुसार) डॉनल्ड ट्रंप ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ बातचीत की. कार्यक्रम का नाम, 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली' (Make America Great Again Victory Rally). वाशिंगटन मैदान में खचाखच भरी जनता के बीच उन्होंने राष्ट्रपति अभियान के अपने वादों को पूरा करने की कसम खाई है. उनका कहना था कि पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही इमिग्रेशन पर कठोर प्रतिबंध लगा देंगे.
कैपिटल वन एरेना में आयोजित इस रैली में उन्होंने कहा,
कल जब सूरज डूबेगा, तब तक हमारे देश पर आक्रमण रुक चुका होगा. हमने न सिर्फ़ जनादेश जीता है, बल्कि एक नया अमेरिकी बहुमत बनाया है. जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे देश को सफलता की ओर ले जाएगा.
उन्होंने मध्य पूर्व युद्ध विराम, टिकटॉक और राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले दिन की कार्रवाइयों समेत कई मुद्दों पर बात की. वहीं, इस हफ़्ते के अंत में लॉस एंजिल्स जाने की अपनी योजना के बारे में भी बताया. वहीं, डॉनल्ड ट्रंप कार्यक्रम में एक बार डांस करते हुए भी दिखे.
डॉनल्ड ट्रंप ने आगे कहा,
ये अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन है. 75 दिन पहले, हमने अपने देश की अब तक की सबसे शानदार राजनीतिक जीत हासिल की है. कल से, मैं ऐतिहासिक गति से काम करूंगा और हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा.
डॉनल्ड ट्रंप ने अगले कुछ दिनों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, सीनेटर रॉबर्ट कैनेडी और नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं के संबंध में क्लासिफ़ाइड डॉक्यूमेंट्स जारी करने की भी बात की. किंग और रॉबर्ट कैनेडी दोनों की हत्या 1963 में हुई थी. बता दें, उन्होंने 2017 से 2021 के कार्यकाल के दौरान भी ऐसा ही वादा किया था.
Trump Oath Ceremony में कौन पहुंचेंगे?वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने पुष्टि की है कि वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, जिससे सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित होगा. टेस्ला के CEO एलन मस्क, अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग, ऐप्पल के CEO टिम कुक और टिकटॉक के CEO शॉ च्यू जैसे बड़े टेक CEO's की वहां मौजूदगी की संभावना है. 18 जनवरी को वाशिंगटन डीसी पहुंचे अंबानी भी इसमें शामिल होंगे. वहीं, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी भारत के प्रतिनिधि के तौर पर वहां मौजूद होंगे.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप को सजा सुनाई गई, इसके बावजूद जेल नहीं जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति